IND vs AUS: गिल-गायकवाड़, राहुल और सूर्यकुमार ने पचासा जड़कर बनाया अनोखा रिकॉर्ड, इतिहास में तीसरा बार हुआ ऐसा
भारत ने शुक्रवार (22 सितंबर) को मोहाली में खेले गए पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया के 276 रन के जवाब में भारत ने 48.4 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर जीत हासिल कर ली। यह दूसरी बार है जब मोहाली में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया है। आखिरी बार नवंबर 1996 में भारत ने यहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच जीता था।
लक्ष्य का पीछा करते हुए इस मुकाबले में भारत के लिए शुभमन गिल (74 रन), ऋतुराज गायकवाड़ (71 रन), केएल राहुल (नाबाद 58 रन), सूर्यकुमार यादव (50 रन) ने शानदार अर्धशतक जड़े।
भारत के वनडे इतिहास में तीसरी बार ऐसा हुआ है जब लक्ष्य का पीछा करते हुए चार बल्लेबाजों में 50 या उससे ज्यादा रन की पारी खेली थी। इससे पहले साल 2006 में इंग्लैंड के खिलाफ इंदौर में, 2008 में इंग्लैंड के खिलाफ कटक में लक्ष्य का पीछा भारत के लिए चार बल्लेबाज ने पचास प्लस स्कोर बनाया था।
बता दें कि इस जीत के साथ ही भारत आईसीसी वनडे रैंकिंग में पाकिस्तान को पछाड़कर पहले स्थान पर पहुंच गई है। भारत टेस्ट औऱ टी-20 इंटरनेशनल में पहले ही नंबर 1 थी और सब फॉर्मेट में पहले स्थान पर पहुंच गई है। भारत पुरुष क्रिकेट इतिहास की दूसरी टीम बन गई है जो तीनों फॉर्मेट मे एक साथ नंबर 1 टीम बनी है. इससे पहले साउथ अफ्रीका ने अगस्त 2012 में यह कारनामा किया था।
Also Read: Live Score
ऑस्ट्रेलिया पर जीत के बाद भारत के 116 पॉइंट्स हो गए हैं, पाकिस्तान से एक ज्यादा। हालांकि अगर सीरीज के बाकी बचे दो मुकाबले ऑस्ट्रेलिया जीत जाती है तो भारतीय टीम का नंबर 1 का ताज छिन जाएगा।