विदेशी खिलाड़ियों में छलका IPL 2021 ना होने का दर्द, बटलर से रबाडा तक ने भारत के लिए लिखा भावुक संदेश

Updated: Fri, May 07 2021 17:11 IST
Image Source: Google

लगातार कई सालों से आईपीएल का होना ना सिर्फ क्रिकेट फैंस बल्कि क्रिकटरों में भी रोमांच पैदा करता है। कहीं ना कहीं खिलाड़ियों के अंदर भारत और यहां होने वाले दुनिया की सबसे बड़ी टी-20 क्रिकेट लीग ने सभी को बांध कर रखा है।

अभी जब आईपीएल के 14वें सीजन को बायोबबल में कोरोना प्रवेश के कारण रोक दिया गया तो इसमें खेलने वाले कुछ बड़े विदेशी खिलाड़ियों ने तथा इस लीग के किसी प्रकार से जुड़े क्रिकटरों ने इसके सस्पेंड होने पर अपने दुख को जाहिर किया तथा कोरोना महामारी से जूझ रहे भारतीयों के लिए भावुक संदेश भेजा।

राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलने वाले इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉस बटलर ने ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल पर लिखा कि," भारत एक स्पेशल देश है लेकिन अभी वो फिलहाल कठिन समय से गुजर रहा है। मुझे और मेरे परिवार को हमेशा की तरह स्वागतक करने के लिए ढ़ेर सारा शुक्रिया। कृ्प्या आप सब सुरक्षित रहें और अपना ध्यान रखें।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें