'दिनेश कार्तिक तुम्हारे पड़ोसी अब हाई अलर्ट पर हैं', पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने DK के लिए मजे

Updated: Tue, Jul 06 2021 14:23 IST
Image Source: Google

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) अपनी कमेंटरी को लेकर चर्चा में हैं। बीते दिनों इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच चल रही वनडे सीरीज के दौरान दिनेश कार्तिक ने कमेंट्री के दौरान कुछ ऐसा कह दिया था जिसके बाद उनकी जमकर आलोचना हुई थी।

दिनेश कार्तिक ने कहा था, 'ऐसा लगता है कि ज्यादातर बल्लेबाज अपना बैट पसंद नहीं करते, वो दूसरे शख्स का बल्ला पसंद करते हैं। बैट पड़ोसी की बीवी की तरह होता है। वो हमेशा बेहतर फील कराता है।' हालांकि, बाद में दिनेश कार्तिक ने अपने इस कमेंट के लिए माफी भी मांगी थी।

माफी मांगने के बावजूद दिनेश कार्तिक को ट्रोल करने का सिलसिला अभी तक नहीं थमा है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज स्पिन गेंदबाज ब्रैड हॉग ने दिनेश कार्तिक को अब ट्रोल किया है। ब्रैड हॉग ने दिनेश कार्तिक पर तंज कसते हुए लिखा, 'दिनेश कार्तिक तुम्हारे पड़ोस वाले लोग अब हाई अलर्ट पर हैं।'

बता दें कि दिनेश कार्तिक ने WTC फाइनल मुकाबले में भी कमेंट्री की थी। दिनेश कार्तिक को उनकी कमेंट्री के लिए काफी तारीफ भी मिली थीं। फैंस को दिनेश कार्तिक के कमेंट्री करने का अंदाज काफी पसंद आया था। वहीं कई लोगों ने दिनेश कार्तिक की कमेंट्री सुनकर उन्हें कमेंटेटर का बॉस तक बताया था।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें