बरमूडा के पूर्व कप्तान डेविड हेम्प बने पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम के नए हेड कोच

Updated: Fri, Oct 02 2020 17:32 IST
David Hemp (Image Credit: Twitter)

बरमूडा के पूर्व कप्तान डेविड हेम्प (David Hemp) को पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket) का हेड कोच नियुक्त किया गया है। वह इकबाल इमाम का स्थान लेंगे। आस्ट्रेलिया में रहने वाले डेविड ने बरमुडा के लिए 22 वनडे मैच खेले हैं। वहीं ग्लोमोर्गन, फ्री स्टेट, वारविकशायर के लिए 271 मैच खेले हैं। वह साथ ही ग्रेट ब्रिटेन के क्वालीफाइड लेवल-4 के कोच हैं और 2015 से 2020 तक बिग बैश लीग (बीबीएल) में मेलबर्न स्टार्स के अलावा विक्टोरिया महिला क्रिकेट टीम के कोच रह चुके हैं।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) द्वारा जारी बयान में महिला चयन समिति की अध्यक्ष उरुज मुमताज ने कहा, "डेविड ने पांच साल आस्ट्रेलिया में मेलबर्न और विक्टोरिया की महिला टीम के साथ काम किया है। वह इस रोल के लिए सबसे उपयुक्त शख्स हैं क्योंकि वो उस अनुभव और ज्ञान को हमारे सिस्टम में लेकर आए हैं और इससे पाकिस्तान महिला टीम को ही फायदा होगा।"

उन्होंने कहा, "मुझे पूरी उम्मीद है कि हमारे खिलाड़ी डेविड के अनुभव का अच्छे से उपयोग करेंगे।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें