रणजी ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर अरुण लाल बने बंगाल क्रिकेट टीम के मेंटॉर

Updated: Wed, Oct 24 2018 10:47 IST
© IANS

24 अक्टूबर (CRICKETNMORE)| भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज अरुण लाल को मौजूदा घेरलू सीजन के लिए बंगाल क्रिकेट टीम का मेंटॉर नियुक्त किया गया है। अरुण लाल अपनी कप्तानी में बंगाल को 1989-90 में रणजी ट्रॉफी का खिताब भी दिला चुके हैं। उस साल बंगाल ने 51 साल बाद रणजी ट्रॉफी का खिताब जीता था। 

एक बयान के मुताबिक पहले दो रणजी ट्रॉफी मैचों के लिए बंगाल टीम और सहयोगी स्टाफ की घोषणा 26 अक्टूबर को की जाएगी। 

बंगाल अपना पहला घरेलू मैच मध्यप्रदेश के खिलाफ खेलेगी जबकि हिमाचल प्रदेश के खिलाफ वह घर से बाहर अपना पहला मैच खेलेगी। अरुण लाल ने भारतीय टीम के लिए 16 टेस्ट मैच और 13 वनडे मैच खेले हैं।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें