Ind vs Eng: माइकल वॉन ने टीम इंडिया को चिढ़ाया, खुदी हुई जमीन के टुकड़े पर की बल्लेबाजी

Updated: Tue, Mar 02 2021 18:55 IST
Image Source: instagram

India vs England: इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी माइकल वॉन इंग्लैंड की हार से काफी तिलमिलाए हुए हैं। माइकल वॉन लगातार भारतीय पिचों की आलोचना कर रहे हैं और इंग्लैंड की हार के पीछे पिच को दोष दे रहे हैं। इस बीच भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले चौथे टेस्ट मैच से पहने वॉन ने एक तस्वीर शेयर करते हुए भारतीय पिचों का मजाक उड़ाया है।

माइकल वॉन ने एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, 'चौथे टेस्ट के लिए अच्छी तैयारी की जा रही है।' इस तस्वीर में गौर करने वाली बात यह थी कि माइकल वॉन किसी जमीन के टुकड़े पर बल्लेबाजी कर रहे थे जिसे खोदा गया है। माइकल वॉन की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है और फैंस जमकर इसपर रिएक्ट भी कर रहे हैं। 

ऐसा पहली बार नहीं है कि माइकल वॉन ने इंग्लैंड टीम की कमजोरी का ठीकरा भारतीय पिचों पर फोड़ा हो। इससे पहले जब इंग्लैंड पिंक बॉल टेस्ट मैच भारत से महज 2 दिनों से भी कम के समय में हार गई थी तब माइकल वॉन ने पिच की काफी आलोचना की थी। माइकल वॉन के अलावा इंग्लैंड के खिलाड़ी पीटरसन भी भारतीय पिचों की आलोचना करते हुए नजर आए हैं।

बता दें कि तीसरे टेस्ट मैच को जीतकर टीम इंडिया चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे है। चौथा टेस्ट मैच भी मोटेरा के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में ही खेला जाना है। चौथा टेस्ट मैच 4 मार्च से शुरू होगा। टेस्ट चैंपयिनशिप के फाइनल में प्रवेश करने के लिए भारत को इस टेस्ट मैच को हारना नहीं है। भारत को या तो टेस्ट मैच ड्रॉ करवाना है या फिर इसमें जीत दर्ज करनी है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें