गेंदबाज अश्विन का 33 साल की उम्र में हार्ट अटैक से हुआ निधन, भारतीय क्रिकेट के लिए आई बुरी खबर
हैदराबाद के तेज गेंदबाज अश्विन यादव (Ashwin Yadav) का शनिवार (24 अप्रैल) को हार्ट अटैक के कारण निधन हो गया। अश्विन सिर्फ 33 साल के ही थे और वह अपने पीछे एक पत्नी और तीन बच्चे छोड़ गए हैं।
अश्विन ने अपने करियर में 14 फर्स्ट क्लास मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 34 विकेट चटकाए थे। साल 2007 में पंजाब के खिलाफ मोहाली में खेले गए मुकाबले से उन्होंने रणजी डेब्यू किया था। 2008 -09 में दिल्ली के टीम के खिलाफ उप्पल स्टेडियम में उन्होंने अपने करियर का बेस्ट प्रदर्शन करते हुए 52 रन देकर 6 विकेट चटकाए थे।
इसके अलावा अश्विन ने 10 लिस्ट ए और 2 टी-20 मुकाबले भी खेले।
रणजी करियर छोड़ने के बाद वह स्टैट बैंक ऑफ हैदराबाद और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया जैसे बैंक के लिए स्थानील लीग्स खेली।
टीम इंडिया के फील्डिंग कोच आर श्रीधर ने सोशल मीडिया पर अश्विन के निधन की खबर शेयर की।
श्रीधर ने लिखा, “ अश्विन के निधन की खबर सुनकर बहुत दुखी हूं। एक बहुत ही खुशमिजाज,मज़ेदार प्यार करने वाला। एक टीम मैन थे। मैं भगवान से उनके परिवार को ताकत देने की प्रार्थना करूंगा। आपकी कमी खलेगी।"