केन्या का हेड कोच बना ये पूर्व इंडियन क्रिकेटर, टीम इंडिया के लिए खेले थे 4 टेस्ट मैच

Updated: Wed, Aug 14 2024 13:10 IST
Image Source: Google

केन्या क्रिकेट टीम ने अपने मैनेजमेंट में एक बड़ा बदलाव करते हुए भारत के पूर्व तेज गेंदबाज डोडा गणेश को अपना नया मुख्य कोच नियुक्त किया है। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज गणेश ने भारत के लिए चार टेस्ट और एक वनडे मैच खेला है और उनमें उन्होंने पांच विकेट लिए हैं। गणेश ने केन्या का हेड कोच बनने की जानकारी खुद अपने एक्स अकाउंट से दी।

अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से पोस्ट करते हुए डोडा गणेश ने लिखा, "केन्या क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त होना मेरे लिए सम्मान की बात है। मेरा पहला लक्ष्य वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करना है। केन्या ने 1996, 1999, 2003, 2007 और 2011 में वर्ल्ड कप में भाग लिया था। मैंने समर्पण और कड़ी मेहनत देखी। मुझे नहीं पता कि 10 साल से लेकर अब तक क्या हुआ, लेकिन मैं इतिहास के बारे में बात नहीं करना चाहता। सकारात्मक रूप से मैं जो देखता हूं वो ये है कि केन्याई चैंपियन हैं।"

गणेश को अभी हेड कोच के लिए एक साल का अनुबंध दिया गया है। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि वो केन्या क्रिकेट टीम को इस एक साल में कहां से कहां पहुंचा पाते हैं। अब तक केन्या ने चार वनडे वर्ल्ड कप (1996, 1999, 2003 और 2011) और एक टी-20 वर्ल्ड कप (2007) में खेला है। वैश्विक आयोजन में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2003 में आया था, जब वो इवेंट के सेमीफाइनल में पहुंचे थे। 

Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024

अगर डोडा गणेश की बात करें तो इस पूर्व तेज़ गेंदबाज़ ने कर्नाटक के लिए घरेलू क्रिकेट खेला और 104 प्रथम श्रेणी मैचों में 29.42 की औसत से 365 विकेट लिए, जिसमें 20 बार पांच विकेट लेने का कारनामा शामिल है। उन्होंने 89 लिस्ट ए गेम भी खेले और 27.11 की औसत से 128 विकेट लिए। केन्या सितंबर में घरेलू मैदान पर आईसीसी वर्ल्ड कप चैलेंज लीग के साथ वापसी करेगा। प्रतियोगिता में पापुआ न्यू गिनी, डेनमार्क, कुवैत, जर्सी और कतर जैसी टीमें भी शामिल होंगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें