'अगर आपने 6 में से 1 मैच नहीं जीता, तो आप 8 में से 8 कैसे जीतोगे'
लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ पांच बार की चैंपियन रोहित शर्मा की टीम ध्वस्त हो गई। मुंबई इंडियंस को लखनऊ की टीम ने 16 रनों से करारी शिकस्त दी थी। इस हार के साथ ही मुंबई इंडियंस की टीम टूर्नामेंट की शुरुआत में 6 में से 6 मैच हारकर लगभग प्लेऑफ़ की रेस से बाहर हो चुकी है। टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने इसपर रिएक्शन दिया है।
अपने यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए आकाश चोपड़ा ने कहा, 'मुंबई इंडियंस अभी तक एक भी मैच नहीं जीती है। 6 मुकाबलों में वो एक भी मैच नहीं जीत पाए हैं। यह सीजन जितना अच्छा है उतना ही अच्छा है, आप अभी भी आठ मैच जीतकर क्वालीफाई कर सकते हैं लेकिन अगर आपने पहले 6 में से 1 भी मैच नहीं जीता, तो आप 8 में से 8 कैसे जीतेंगे।'
मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा, 'बुमराह अकेले रह गए हैं। वो सोच रहे होंगे कि उन्हें क्या करना चाहिए। इस वक्त मुंबई इंडियंस को 5 बुमराह की जरूरत है, यह उसके बिना काम नहीं करेगा क्योंकि उन्हें उसके अलावा और किसी को भी गेंदबाज पर इतना ज्यादा भरोसा जताना मुश्किल होगा।'
Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड
वहीं रोहित शर्मा की खराब फॉर्म के बारे में बोलते हुए आकाश चोपड़ा ने कहा, 'रोहित शर्मा एक बार फिर सस्ते में आउट हुए। वो बार-बार जल्दी आउट हो रहे हैं। वह फॉर्म के लिए नहीं रनों के लिए संघर्ष कर रहे हैं। अब छह मैच हो चुके हैं और उन्होंने एक भी अर्धशतक नहीं बनाया है। वह हर मैच में अच्छा खेलते नजर आते हैं लेकिन आउट हो जाते हैं।' बता दें कि ऐसा पहली बार हुआ है कि मुंबई इंडियंस की टीम ने आईपीएल में अपने शुरुआती सभी 6 मुकाबले हारे हों।