कपिल देव के लिए दुआओं का दौर जारी, विराट कोहली से लेकर सचिन तक ने की प्रार्थना

Updated: Fri, Oct 23 2020 16:52 IST
Kapil Dev

Kapil Dev Heart Attack: भारतीय टीम के दिग्गज ऑलराउंडर कपिल देव को हार्ट अटैक आने की खबर के बाद फैंस में शोक की लहर दौड़ गई है। कपिल देव को दिल्ली के फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हार्ट इंस्टीट्यूट में भर्ती कराया गया है। ऐसे में पूर्व क्रिकेटर के लिए दुआओं का दौरा जारी है। सचिन तेदुंलकर से लेकर विराट कोहली तक ने ट्वीट कर कपिल देव के जल्द ठीक हो जाने के लिए प्रार्थना की है। सचिन ने ट्वीट कर लिखा, 'अपना ख्याल रखिए कपिल पाजी। आपके जल्द स्वस्थ हो जाने की प्रार्थना करता हूं।'

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने लिखा, 'आपके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना कर रहा हूं। जल्दी ठीक हो जाइये पाजी।' कपिल देव के साथी खिलाड़ी मदनलाल ने ट्वीट कर लिखा, 'जिन्होंने भी जानने के लिये फोन किया, आपकी प्रार्थनाएं परिवार को पहुंचा दी गयी हैं जिन्हें आभार के साथ लिया गया है। कपिल पाजी स्वस्थ और मजबूत रहिये।'

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने लिखा, 'कपिल देव सर आपके जल्द से जल्द ठीक हो जाने की कामना करता हूं। हमेशा मजबूत रहिए।' गौतम गंभीर ने लिखा, 'कपिल देव के अच्छी सेहत और जल्द से जल्द ठीक हो जाने की कामना करता हूं। अपना ख्याल रखें सर।'

इरफान पठान ने लिखा, 'मेरी प्रार्थाना आपके साथ है कपिल पाजी। उम्मीद करता हूं कि आप जल्द से जल्द स्वस्थ हो जाएं।' बता दें कि अस्पताल ने एक बयान जारी करके कपिल की हेल्थ से जुड़ी अपडेट दी है। अस्पताल की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि, 'सीने में दर्द की शिकायत के चलते कपिल देव को अस्पताल लाया गया था। जहां उनकी एंजियोप्लास्टी की गई। फिलहाल उनकी हालत स्थिर है। कपिल देव को आने वाले कुछ दिनों में अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी।'

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें