रोहित शर्मा के बारे में ये क्या बोल गए सबा करीम, लगा कोई पापा बेटे से खुश हो ही नहीं सकता

Updated: Fri, Sep 17 2021 15:17 IST
Cricket Image for Former Indian Cricketer Saba Karim Feels Rohit Sharma Batting Is Not Good In Ipl (Image Source: Google)

टीम इंडिया के पूर्व चयनकर्ता सबा करीम ने मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लेकर बयान दिया है। सबा करीम ने शायद बयान देने से पहले रोहित शर्मा के रिकॉर्ड को देखना जरूरी नहीं समझा और ठेठ भारतीय माता-पिता की याद दिलाई। जो चाहे कितनी भी मेहनत कर लें, आपके प्रयासों से कभी खुश नहीं होते हैं।

सबा करीम ने यूट्यूब चैनल खेलनीति पर रोहित शर्मा के बारे में बोलते हुए कहा, 'उनकी बल्लेबाजी में सुधार करने की जरूरत है। वह कप्तान हैं और मुंबई इंडियंस उनके नेतृत्व में ट्रॉफी जीत रही है, यह अलग बात है। उनके पास बहुत सारे मैच विनर्स हैं, इसलिए उनके प्रदर्शन पर ज्यादा ध्यान नहीं जाता है।'

सबा करीम ने आगे कहा, 'टीम में उनकी सबसे अहम भूमिका एक बल्लेबाज के रूप में होती है। यह अजीबोगरीब मामला है। हर बार जब वह आईपीएल में जाते हैं तो वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार फॉर्म में होतें हैं लेकिन आईपीएल में इस फॉर्म को कनवर्ट नहीं कर पाते और विफल रहते हैं।'

सबा करीम ने कहा, 'मुझे कभी-कभी ऐसा लगता है कि एक खिलाड़ी कप्तानी में बहुत ज्यादा डूब जाता है और यह संभव है कि उसका ध्यान बल्लेबाजी से हट जाए। अगर आप बल्लेबाज-कप्तान हैं तो आपकी पहली भूमिका बल्ले से रन बनाने की होती है। बल्लेबाजी से आत्मविश्वास के साथ कप्तानी बेहतर होती है जो रोहित शर्मा के मामले में भी हो सकता है।'

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

बता दें कि रोहित शर्मा का बतौर बल्लेबाज आईपीएल में प्रदर्शन काफी शानदार है। जब मई में आईपीएल 2021 को स्थगित कर दिया गया था तो पहले सात मैचों में रोहित 250 रनों के साथ, सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में से एक थे। उनका औसत लगभग 36 था, जो उनके कुल आईपीएल औसत 31.49 . से कहीं अधिक है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें