धोनी की दोस्ती के चलते टीम इंडिया के लिए खेलते रहे हो? सुरेश रैना ने दिया जवाब
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना एम एस धोनी के काफी करीब थे। यह बात किसी से छिपी नहीं है। कहा जाता है कि सुरेश रैना को खराब प्रदर्शन के बावजूद धोनी का भरोसा प्राप्त था इस कारण उनका इंटरनेशल क्रिकेट करियर इतना लंबा हो पाया। इस बीच अपनी किताब 'बिलीव' में सुरेश रैना ने इस सवाल का जवाब दिया है।
सुरेश रैना ने इस बात का खंडन करते हुए लिखा, 'कहा जाता है कि मुझे धोनी की वजह से टीम इंडिया में मौके मिले हैं लेकिन मैं आपसे कहना चाहता हूं कि मैं अपनी काबिलियत के कारण भारतीय टीम का हिस्सा बना था। बहुत दुख होता है जब लोग हमारी दोस्ती को मेरी टीम इंडिया में जगह पाने से जोड़ते हैं।'
सुरेश रैना ने आगे लिखा, 'धोनी जानते थे कि मुझसे बेस्ट प्रदर्शन कैसे करवाया जा सकता है और मैंने उनपर भरोसा किया। मैंने हमेशा टीम इंडिया में अपनी जगह अपने खेल से हासिल की है ठीक वैसे ही जैसे मैंने एम एस धोनी का भरोसा और सम्मान हासिल किया है।'
बता दें कि सुरेश रैना ने टीम इंडिया के लिए 226 वनडे मैच खेले हैं, जिसमे उन्होंने 35.31 की औसत से 5615 रन बनाये थे। इसके अलावा 78 टी-20 मैचों में सुरेश रैना ने 29.16 की औसत से 1604 रन बनाये हैं। सुरेश रैना का टेस्ट करियर इतना लंबा नहीं हो सका। हालांकि, उन्होंने अपने पहले ही टेस्ट मैच में शतक लगाया था।