पूर्व भारतीय क्रिकेटर उनमुक्त चंद ने फिटनेस ट्रेनर सिमरन खोसला से रचाई शादी, देखें PHOTOS

Updated: Mon, Nov 22 2021 12:36 IST
Image Source: Google

अपनी कप्तानी में भारत को अंडर-19 वर्ल्ड कप जिताने वाले उनमुक्त चंद (Unmukt Chand) रविवार को फिटनेस ट्रेनर सिमरन खोसला (Simran Khosla) के साथ शादी के बंधन में बंध गए। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर तस्वीरें शेयर कर इसकी जानकारी दी। 

28 वर्षीय उनमुक्त ने अगस्त 2021 को भारतीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। जिसके बाद वह क्रिकेट खेलने अमेरिका चले गए और माइनर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में खेले। 

बता दें कि उनमुक्त की कप्तानी में भारत ने 2012 अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता था। फाइनल में उन्होंने नाबाद 111 रनों की शानदार पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई थी। इसके बाद वह 2015 तक इंडिया ए टीम के लिए भी खेले।

2013 चैंपियंस ट्रॉफी और 2014 टी-20 वर्ल्ड कप के लिए 30 संभावित खिलाड़ियों की लिस्ट में उनमुक्त का नाम शामिल था, लेकिन उन्हें कभी भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का मौका नहीं मिला।

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

उनमुक्त अगले महीने शुरू होने वाली बिग बैश लीग में मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। वह ऑस्ट्रेलिया की इस लीग में खेलने वाले भारत के पहले क्रिकेटर हैं। वह साल 2011 से 2016 तक आईपीएल भी खेले, जिसमें उनके नाम 21 मुकाबलों में कुल 300 रन दर्ज हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें