भारत के दिग्गज क्रिकेटर का हुआ निधन, सुनील गावस्कर से लेकर रोहित शर्मा को दी थी कोचिंग
मुंबई के पूर्व क्रिकेटर वासुदेव परांजपे (Vasudeo Paranjape) का सोमवार (30 अगस्त) को 82 साल की उम्र में निधन हो गया। परांजपे ने मुंबई औऱ बड़ौदा की टीम के लिए 1956 से 1970 के बीच 29 फर्स्ट क्लास मैच खेले। इस दौरान इन दोनों टीमों ने रणजी ट्रॉफी जीती, जिसमें मुंबई 12 बार चैंपियन बनी।
परांजपे ने अपने फर्स्ट क्लास करियर में 23.78 की औसत से 785 रन बनाए और नौ विकेट भी हासिल किए। फर्स्ट क्लास में उनका बेस्ट स्कोर 127 रन रहा जो उन्होंने 1964-65 रणजी सीजन में उन्होंने बड़ौदा की टीम के लिए बनाया।
परांजपे भारतीय क्रिकेट इतिहास के कई दिग्गज बल्लेबाजों के कोच रहे, जिसमें सुनील गावस्कर, दिलिप वेंगसरकर और रोहित शर्मा समेत कई अन्य खिलाड़ी शामिल हैं। वासु ने ही सुनील गावस्कर को सनी निकनेम दिया था।
परांजपे ने नेशनल क्रिकेट अकेडमी में भी कोच के तौर पर काम किया। उनके बेटे जतिन परांजपे भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट भी खेला। इसके अलावा जतिन ने बीसीसीआई में सिलेक्टर का रोल भी निभाया।