BREAKING भारतीय क्रिकेट में मातम, रणजी खेल चुके इस भारतीय क्रिकेटर का अचानक से निधन
3 सितंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारतीय क्रिकेट को एक बड़ा सदमा लगा है। शनिवार को भारतीय क्रिकेट के एक क्रिकेटर का निधन हो गया है। मुंबई में शनिवार को मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले शरद राव की 60 साल की उम्र में हार्ट अटैक के कारण निधन हो गया है। लाइव स्कोर
शरद राव ने कर्नाटक के लिए घरेलू क्रिकेट खेले थे। इसके अलावा साल 1980-90 में शरद राव एकमाथ सोल्कर की कप्तानी वाली मुंबई टीम के लिए खेल चुके हैं। शरद राव ने अपने घरेलू क्रिकेट करियर में 10 फर्स्ट क्लास मैच खेलकर 16 विकेट चटकाए थे। इशके अलावा शरद राव ने अपनी बल्लेबाजी के जरीए 118 रन भी बनाए थे।
क्रिकेटर इरफान पठान की वाइफ की खूबसूरती देख उड़ जाएंगे आपके होश PHOTOS
आपको बता दें कि मुंबई टीम ने जब विशन सिंह बेदी की कप्तान वाली दिल्ली की टीम को साल 1980-81 के रणजी टॉफी के फाइनल में हराया था तो शरव राव मुंबई टीम का हिस्सा भी रहे थे । क्रिकेटर इरफान पठान की वाइफ की खूबसूरती देख उड़ जाएंगे आपके होश PHOTOS