T20 World Cup से पहले न्यूजीलैंड के लिए अच्छी खबर, टीम के साथ जुड़े शेन बॉन्ड

Updated: Tue, Aug 17 2021 13:48 IST
Image Source: Twitter

न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज शेन बॉन्ड (Shane Bond) टी-20 वर्ल्ड कप और भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए कीवी टीम के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा होंगे और वह टीम के गेंदबाजों के मेंटर के रूप में काम करेंगे। बॉन्ड पहले भी राष्ट्रीय टीम के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा रह चुके हैं और वह संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में आईपीएल के दौरान वहां मौजूद होंगे।

न्यूजीलैंड क्रिकेट को उम्मीद है कि बॉन्ड आईपीएल मे शामिल कीवी खिलाड़ियों को मूल्यवान इनपुट प्रदान कर सकते हैं।

मुख्य कोच गैरी स्टीड ने कहा, "बॉन्ड इससे पहले भी हमारे साथ रह चुके हैं और उन्हें पता है कि क्या करना है।"
क्रिकइंफो के हवाले से स्टीड ने कहा, "वर्ल्ड कप से पहले यूएई में आने से वह अपने साथ कुछ तकनीकी पहलू भी लेकर आएंगे जिससे टूर्नामेंट में मदद मिल सकती है।"

उन्होंने कहा, "बॉन्ड न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों के साथ लंबे समय से काम कर रहे हैं और वह हमारे हाल के शिविरों में भी साथ थे। यह अच्छा है कि वह खिलाड़ियों के साथ मिल रहे हैं। मुझे पता है कि वह टीम को काफी ज्ञान और राय दे सकते हैं।" 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें