VIDEO: 'इतने केले तो बंदर भी नहीं खाते', पाकिस्तानी टीम पर भड़के वसीम अकरम

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान की टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई है। मोहम्मद रिजवान की अगुआई वाली पाकिस्तान टीम को न्यूजीलैंड और भारत के खिलाफ अपने शुरुआती दो मैचों में लगातार हार का सामना करना पड़ा, जिससे वो टूर्नामेंट से बाहर हो गए। अब न्यूजीलैंड और भारत ग्रुप ए से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दो टीमें बन गईं हैं।
पाकिस्तान के टूर्नामेंट से बाहर होने पर उनके देश में हाहाकार मचा हुआ है और कई पूर्व क्रिकेटर्स भी टीम के आलोचकों में जुड़ गए हैं। इसी कड़ी में वसीम अकरम ने भी पाकिस्तानी टीम पर निशाना साधा है। उन्होंने भारत के खिलाफ मैच के दौरान उनके खान-पान को लेकर भी उन्हें फटकार लगाई। अकरम ने कहा कि मैच के दौरान ब्रेक में जितने केले पाकिस्तानी टीम ने खाए उतने तो बंदर भी नहीं खाते हैं।
मैच के बाद शो में अकरम ने कहा, "मुझे लगता है कि ये पहला या दूसरा ड्रिंक्स ब्रेक था और खिलाड़ियों के लिए केले से भरी एक प्लेट रखी गई थी। इतने केले तो बंदर भी नहीं खाते और ये उनका खाना है। अगर हमारे कप्तान इमरान खान होते तो वो मुझे इस पर खूब खरी-खोटी सुनाते। कठोर कदम उठाने की जरूरत है। हम सदियों से सफेद गेंद से पुरानी क्रिकेट खेल रहे हैं। इसमें बदलाव की जरूरत है। निडर क्रिकेटरों, युवा खिलाड़ियों को टीम में शामिल करें। अगर आपको पांच-छह बदलाव करने हैं तो कृपया करें। आप अगले छह महीने तक हारते रहेंगे। ठीक है, लेकिन अभी से वर्ल्ड टी-20 2026 के लिए टीम बनाना शुरू कर दीजिए।"
Wasim Akram-"Aaj match ke daoraan bowlers ke liye banana's ki 2 trays aayi. Mein kaha ennay kele te baandar nahi khaande"
— (@Stroke_Geniuss) February 24, 2025
Human evolution is from Monkey @wasimakramlive Pakistan Cricket Going In that Direction Only #ChampionsTrophy2025 #INDvsPAK
pic.twitter.com/PKcEzdkJaN
Also Read: Funding To Save Test Cricket
आगे बोलते हुए अकरम ने कहा, "बस बहुत हो गया। आपने उन्हें स्टार बना दिया है। पिछले पांच वनडे मैचों में, पाकिस्तान के गेंदबाजों ने 60 की औसत से 24 विकेट हासिल किए हैं। यानी प्रति विकेट 60 रन। हमारा औसत ओमान और यूएसए से भी खराब है। 14 टीमें जो वनडे खेल रही हैं, उनमें पाकिस्तान का गेंदबाजी औसत दूसरा सबसे खराब है।"