VIDEO: शोएब अख्तर ने गाया 'विरह' का गाना, छलका था दुनिया के सबसे तेज गेंदबाज का दर्द

Updated: Sun, Jul 25 2021 14:34 IST
Shoaib Akhtar

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) को बॉलीवुड से खासा लगाव है यह बात किसी से छिपी नहीं है। दुनिया के सबसे तेज गेंदबाज शोएब अख्तर को कई मौकों पर बॉलीवुड से जुड़े सदाबहार गानों को शेयर करते हुए देखा गया है। वहीं शोएब अख्तर ने बीते दिनों एक इंटरव्यू के दौरान यह भी इच्छा जताई थी कि अगर उनकी बायोपिक बने तो फिर उसमें सलमान खान काम करें।

इस बीच शोएब अख्तर से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। इस वीडियो में शोएब अख्तर राजेश खन्ना की फिल्म अनुरोध का गाना, 'आते जाते खूबसूरत आवार सड़को पर...' गाते हुए नजर आ रहे हैं। शोएब अख्तर का यह वीडिया काफी पुराना है। लेकिन शोएब अख्तर जिस अंदाज से गाना गा रहे हैं एक पल के लिए ऐसा लग रहा है कि कोई मंझा हुआ गायक यह गाना गा रहा हो।

इसके अलावा शोएब दो रास्ते फिल्म का ऑलटाइम हिट गाना-'मेरे नसीब में है दोस्त तेरा प्यार नहीं..' गाते हुए नजर आ रहे हैं। शोएब अख्तर काफी ज्यादा सुर में हैं इस वीडियो को सुनकर एक पल के लिए यकीन करना मुश्किल है कि शोएब इतना अच्छा गाना गा सकते हैं। शोएब का यह अंदाज निश्चित तौर पर आपको पंसद आएगा।

बता दें कि पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर दुनिया के सबसे तेज गेंदबाज हैं। शोएब अख्तर ने पाकिस्तान के लिए 46 टेस्ट, 163 वनडे और 15 टी-20 मैचों में शिरकत की है। टेस्ट मैचों में शोएब के नाम 178 वनडे में 247 और टी-20 मैचों में 19 विकेट दर्ज हैं। इसके अलावा शोएब ने 3 आईपीएल के मैच भी खेले हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें