दानिश कनेरिया ने चुनी अपनी टी20 XI टीम, 3 भारतीय खिलाड़ियों को किया शामिल

Updated: Tue, Dec 21 2021 13:42 IST
Danish Kaneria (Image Source: Google)

Danish Kaneria his T20I XI: लिमिटेड ओवर क्रिकेट में रोहित शर्मा और विराट कोहली दो सबसे बड़े नाम हैं। दोनों टी20 क्रिकेट में टॉप रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में शामिल हैं। रोहित शर्मा हाल ही में टी-20 फॉर्मेट में 3000 से अधिक रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। वहीं विराट कोहली ने 95 मैचों में 52.04 के औसत और 137.90 के स्ट्राइक रेट से 3227 रन बनाए हैं।

लेकिन, पूर्व पाकिस्तानी स्पिनर दानिश कनेरिया का नजरिया इन दोनों खिलाड़ियों को लेकर कुछ और ही है। अपने हालिया यूट्यूब वीडियो में, कनेरिया ने वर्ष 2021 की अपनी T20I टीम का चुनाव किया है। दानिश कनेरिया ने अपनी टीम में 3 भारतीय खिलाड़ियों को शामिल किया है। 

लेकिन विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों ही दानिश कनेरिया की T20I टीम में जगह बनाने में विफल रहे हैं। दानिश कनेरिया ने अपनी टीम में रवींद्र जडेजा, आर अश्विन और जसप्रीत बुमराह को शामिल किया है। वहीं उनकी टीम में ऋषभ पंत बतौर 12वें खिलाड़ी के रूप में नजर आ रहे हैं।

Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads

ये है कनेरिया की 2021 की T20I टीम: बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, जोस बटलर, लियाम लिविंगस्टोन, मिशेल मार्श, रवींद्र जडेजा, रवि अश्विन, शाहीन अफरीदी, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, एडम ज़म्पा, ऋषभ पंत (12वें खिलाड़ी)

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें