कोरोना के कारण पूर्व क्रिकेटर और रेफरी राजेंद्र सिंह जडेजा का निधन, खेले थे 60 से ज्यादा मैच

Updated: Sun, May 16 2021 18:54 IST
Image Source: Google

सौराष्ट्र के पूर्व तेज गेंदबाज और मैच रेफरी राजेंद्र सिंह जडेजा (Rajendrasinh Jadeja) का कोविड-19 से रविवार को निधन हो गया। वह 66 वर्ष के थे। सौराष्ट्र क्रिकेट संघ (एससीए) ने कहा कि जडेजा का सुबह निधन हो गया। 

सीएसए ने एक बयान में कहा, " एससीए में सभी राजेंद्र सिंह जडेजा के असामयिक निधन से दुखी हैं जो सौराष्ट्र के अतीत के सबसे शानदार क्रिकेटरों में से एक थे। कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई लड़ते हुए आज तड़के उनका निधन हुआ।"

जडेजा ने 50 फर्स्ट क्लास और 11 लिस्ट-ए मैचों में क्रमश: 134 और 14 विकेट लिए थे। उन्होंने इन दोनों प्रारूपों में क्रमश: 1,536 और 104 रन भी बनाए।

जडेजा 53 फर्स्ट क्लास, 18 लिस्ट.ए और 34 टी-20 मैचों में भी बीसीसीआई के आधिकारिक रेफरी भी रहे। बीसीसीआई और एससीए के पूर्व सचिव निरंजन शाह ने कहा, " राजेंद्र सिंह जडेजा स्तर, शैली, नैतिकता और शानदार क्रिकेट क्षमता वाले व्यक्ति थे। क्रिकेट के प्रति उनका समर्पण और योगदान हमेशा याद रखा जाएगा।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें