कोरोना के कारण पूर्व क्रिकेटर और रेफरी राजेंद्र सिंह जडेजा का निधन, खेले थे 60 से ज्यादा मैच

Updated: Sun, May 16 2021 18:54 IST
Image Source: Google

सौराष्ट्र के पूर्व तेज गेंदबाज और मैच रेफरी राजेंद्र सिंह जडेजा (Rajendrasinh Jadeja) का कोविड-19 से रविवार को निधन हो गया। वह 66 वर्ष के थे। सौराष्ट्र क्रिकेट संघ (एससीए) ने कहा कि जडेजा का सुबह निधन हो गया। 

सीएसए ने एक बयान में कहा, " एससीए में सभी राजेंद्र सिंह जडेजा के असामयिक निधन से दुखी हैं जो सौराष्ट्र के अतीत के सबसे शानदार क्रिकेटरों में से एक थे। कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई लड़ते हुए आज तड़के उनका निधन हुआ।"

जडेजा ने 50 फर्स्ट क्लास और 11 लिस्ट-ए मैचों में क्रमश: 134 और 14 विकेट लिए थे। उन्होंने इन दोनों प्रारूपों में क्रमश: 1,536 और 104 रन भी बनाए।

जडेजा 53 फर्स्ट क्लास, 18 लिस्ट.ए और 34 टी-20 मैचों में भी बीसीसीआई के आधिकारिक रेफरी भी रहे। बीसीसीआई और एससीए के पूर्व सचिव निरंजन शाह ने कहा, " राजेंद्र सिंह जडेजा स्तर, शैली, नैतिकता और शानदार क्रिकेट क्षमता वाले व्यक्ति थे। क्रिकेट के प्रति उनका समर्पण और योगदान हमेशा याद रखा जाएगा।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें