VIDEO भारत को बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज जीताने के बाद रोहित शर्मा टेस्ट के लिेए तैयार

Updated: Wed, Nov 13 2019 14:39 IST
twitter

13 नवंबर। भारत को बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज जीताने के बाद भारत के दिग्गज रोहित शर्मा अब टेस्ट सीरीज के लिए तैयारियों में जुट गए हैं। 

हिट मैन रोहित शर्मा ने टेस्ट मैच की तैयारी शुरू कर दी है। रोहित ने नेट पर बल्लेबाजी का भरपूर अभ्यास किया है। गौरतलब है कि टेस्ट में बतौर ओपनर खुद को साबित करने के बाद रोहित शर्मा बांग्लादेश के खिलाफ भी उसी फॉर्म को दोहराना चाहेगें जो वो साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में दिखाया था।

रोहित शर्मा के बतौर ओपनर सफल होने से भारतीय फैन्स भी खासा खुश हैं। रोहित शर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 4 पारियों में 529 रन बनाए थे जिसमें एक दोहरा शतक 2 शतक शामिल रहा था।

14 नवंबर को इंदौर में होने वाले टेस्ट मैच में भी रोहित शर्मा बतौर ओपनर बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरेंगे। मयंक अग्रवाल के साथ रोहित भारत के सुपरहिट ओपनर में शुमार हो गए हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें