ब्रेट ली ने की संदीप शर्मा की तारीफ, धोनी से धुलाई के बाद भी मैच बचाने का दिया श्रेय
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने भारतीय तेज गेंदबाज संदीप शर्मा की चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को बड़ा शॉट खेलने से दूर रखने के लिए सराहना की है। संदीप शर्मा ने पारी के आखिरी ओवर की अंतिम तीन गेंदों पर मात्र एक-एक रन दिया और राजस्थान रॉयल्स को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल मुकाबले में रोमांचक जीत दिला दी।
चेन्नई की मैच को आखिरी ओवर तक ले जाने की रणनीति इस मैच में काम नहीं आयी और वे तीन रन से यह मैच हार गए। चेन्नई की अपने घर में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आठ मैचों में यह दूसरी हार है।
धोनी के आखिरी ओवर में दो छक्के मारने के बावजूद संदीप शर्मा ने 21 रनों का बचाव कर लिया।
जियोसिनेमा आईपीएल विशेषज्ञ ली ने संदीप की तारीफ करते हुए कहा, "मैच के बाद इंटरव्यू में संदीप ने जो कहा वह मुझे पसंद आया। उन्होंने कहा कि ओवर द विकेट गेंदबाजी करना काम नहीं आ रहा था इसलिए वह राउंड द विकेट आये लेकिन वह जगह उनकी पहुँच में थी। अगर एक इंच भी इधर-उधर होता तो वह छक्का चला जाता। धोनी बड़े शॉट मार रहे थे और पूरे स्टेडियम में दर्शकों का समर्थन उनके साथ था लेकिन संदीप ने इसके बावजूद अपना धैर्य कायम रखा और धोनी और रवींद्र जडेजा को बड़ा शॉट नहीं मारने दिया।"
ली के अलावा पूर्व भारतीय गेंदबाज आरपी सिंह ने भी संदीप की सराहना करते हुए कहा, "जिस तरह उन्होंने ऐसे तनावपूर्ण माहौल में अपना संयम बनाये रखा वह तारीफ के काबिल है जबकि उन्होंने ओवर में खराब शुरूआत की थी।"
Also Read: IPL T20 Points Table
आरपी सिंह ने कहा, "हमने धोनी के बारे में सुना है कि वह गेंदबाज की छोटी सी गलती का भी फायदा उठा लेते हैं और छक्का जड़ देते हैं। वह हमेशा गेंदबाज पर दबाव बनाते हैं। आप कल्पना कीजिये कि उस समय संदीप शर्मा की मानसिक हालत क्या होगी। उन्होंने ऐसे हालात में जिस तरह आखिरी तीन गेंदें डालीं, वह देखने लायक था।"