VIDEO: 40 ओवर तक समुद्र जैसे शांत, लेकिन लखनऊ के जीतते ही दिखा गौतम गंभीर का रौद्र रूप

Updated: Tue, Apr 11 2023 06:55 IST
Image Source: Google

आईपीएल 2023 के 15वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर को 1 विकेट से हराकर 2 और महत्वपूर्ण अंक हासिल कर लिए। इस जीत के साथ केएल राहुल की टीम एक बार फिर से अंक तालिका में नंबर वन बन गई है। हालांकि, उतार-चढ़ाव भरे इस मैच को जैसे ही लखनऊ ने जीता गौतम गंभीर का रिएक्शन देखने लायक था।

इस मैच के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें गौतम गंभीर का रौद्र रूप देखा जा सकता है। दरअसल, इस मैच के पूरे 40 ओवर के दौरान गौतम गंभीर को एक ही मुद्रा यानि शांति से बैठे हुए देखा गया लेकिन जैसे ही लखनऊ की टीम ने जीत हासिल की उनका सेलिब्रेशन देखने लायक था।

इस वायरल वीडियो में गौतम गंभीर पूरे जोश के साथ अपनी कुर्सी से उछलते हुए दिख रहे हैं जबकि उनके चेहरे पर ऐसा जोश और गुस्सा आपने पहले कभी नहीं देखा होगा। इसके अलावा वो चिन्नास्वामी स्टेडियम में मौजूद आरसीबी के फैंस को चुप कराते हुए भी दिखे। उनकी एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है जिसमें वो अपने मुंह पर उंगली रखकर फैंस को चुप होने का इशारा कर रहे हैं।

Also Read: IPL के अनसुने किस्से

अक्सर हमने गंभीर को लखनऊ के मैचों में शांत रहते ही देखा है लेकिन इस मैच में जीत के बाद उनका जोशीला जश्न देखने लायक था। इस वीडियो को देखकर फैंस गंभीर को ट्रोल भी कर रहे हैं जबकि कुछ फैंस को ये वीडियो पसंद भी आ रहा है। वहीं, अगर आईपीएल 2023 की अंकतालिका की बात करें तो लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम एक बार फिर से नंबर वन गई है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें