Rishabh Pant के लिए बजी खतरे की घंटी! वायरल हो रहा है Gautam Gambhir का पुराना बयान

Updated: Thu, Jul 04 2024 12:16 IST
Gautam Gambhir on Rishabh Pant

टीम इंडिया को जल्द ही नया हेड कोच मिलने वाला है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) श्रीलंका दौरे से ये पद संभाल सकते हैं। इसी बीच GG का एक पुराना बयान वायरल हुआ है जो कि उन्होंने विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पर दिया था। गंभीर का ये बयान पंत के लिए अब खतरे की घंटी साबित हो सकता है।

दरअसल, साल 2022 में गौतम गंभीर ने ऋषभ पंत के लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में खराब फॉर्म को देखते हुए कुछ तीखे शब्द कहे थे। गौतम गंभीर ने कहा था कि 'ऋषभ पंत को लिमिटेड ओवर क्रिकेट में काफी सारे मौके मिले हैं। उन्हें ओपनिंग करने से लेकर तीन, चार, पांच और छह नंबर पर बैटिंग करने तक का मौका मिला, लेकिन वो इन मौकों पर खरे नहीं उतर सके।' 

उन्होंने आगे कहा था कि 'मुझे लगता है कि पंत को अब रेड बॉल क्रिकेट पर ध्यान देना चाहिए, जो कि उनके लिए बुरा नहीं होगा क्योंकि इससे उनका पूरा ध्यान एक ही फॉर्मेट पर रहेगा। ऐसा करने से वो अपनी विकेटकीपिंग और टेस्ट क्रिकेट में 5 या नंबर 6 पर कैसे बैटिंग करनी है उस पर ध्यान दे पाएंगे।'

इंडियन क्रिकेट फैंस के मन में ये सवाल है कि क्योंकि अब गौतम गंभीर टीम के नए हेड कोच बन सकते हैं तो ऐसे में क्या वो टीम में एंट्री करते ही कहीं ऋषभ पंत को लिमिटेड ओवर टीम से तो बाहर नहीं कर देंगे। आपको बता दें कि ऐसा हो भी सकता है और नहीं भी। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि ऋषभ पंत जहां टेस्ट क्रिकेट में 43 की औसत से रन बनाते हैं, वहीं टी20 इंटरनेशनल और वनडे क्रिकेट में ये औसत नीचे गिरकर 22.70 और 34.60 का रह जाता है।

Also Read: Akram ‘hopes’ Indian Team Will Travel To Pakistan For 2025 Champions Trophy

अगर गौतम गंभीर टीम के नए हेड कोच बनते हैं और तब भी ऋषभ पंत मौके मिलने के बावजूद ऐसे ही लिमिटेड ओवर क्रिकेट में फेल होते हैं तो इसमें कोई शक नहीं है कि GG उनके खिलाफ फैसले ले सकते हैं। लेकिन ये भी जान लीजिए कि कार एक्सीडेंट से उभरने के बाद जब से ऋषभ पंत ने क्रिकेट के मैदान पर वापसी की है उनका प्रदर्शन कमाल का रहा है। वो आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे, वहीं भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी उन्होंने 171 रन बनाते हुए टीम के लिए तीसरे नंबर पर सबसे ज्यादा रन जोड़े थे। ऐसे में ये भी कहना गलत नहीं होगा कि अब ऋषभ पंत का भविष्य उनके ही हाथों में है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें