जिसे कहा था इंडिया का नंबर-1 यंग बैटर उसे ही गौतम गंभीर ने टीम से कर दिया ड्रॉप, अब वायरल हुआ पुराना VIDEO
श्रीलंका टूर के लिए इंडियन टीम का ऐलान हो चुका है। इंडिया की ओडीआई टीम में कई बदलाव किये गए हैं और इसी बीच विकेटकीपर बैटर संजू सैमसन (Sanju Samson) को भी टीम से बाहर कर दिया गया है। संजू के टीम से ड्रॉप होने के बाद फैंस पूरी तरह भड़क गए हैं और उन्होंने टीम के नए हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को उनका ही एक 4 साल पुराना ट्वीट और एक पुराना बयान याद दिलाया है।
GG का 4 साल पुराना बयान हुआ वायरल
दरअसल, गौतम गंभीर ने साल 2020 यानी आज से 4 साल पहले संजू सैमसन को लेकर एक ट्वीट किया था। इस ट्वीट के जरिए उन्होंने ये कहा था कि संजू सैमसन इंडिया के सिर्फ सबसे शानदार विकेटीपर बैट्समैन ही नहीं हैं, लेकिन वो इंडिया के सबसे शानदार युवा बल्लेबाज़ भी हैं। इतना ही नहीं, जब उन्होंने ये ट्वीट किया था तब वो इस मुद्दे पर डिबेट करने के लिए भी तैयार हो गए थे।
संजू नहीं खेलता तो ये है इंडिया का नुकसान
ये भी जान लीजिए कि गौतम गंभीर का सिर्फ पुराना ट्वीट ही नहीं, बल्कि एक पुराना वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसके वो संजू सैमसन की तारीफ करते हुए ये कह रहे थे कि उनका टीम में ना चुना जाना संजू का नहीं, बल्कि टीम इंडिया का नुकसान है।
उन्होंने कहा था, "अगर संजू सैमसन भारत के लिए नहीं खेलते हैं तो यह संजू का नुकसान नहीं है, यह भारत का नुकसान है और मुझे उम्मीद है कि संजू का उसी तरह समर्थन किया जाएगा जैसे रोहित शर्मा और विराट कोहली का किया गया है। हम एक ऐसी प्रतिभा को खो रहे हैं जो शायद भविष्य में दुनिया का नंबर 1 बल्लेबाज होगा अगर हम उसका समर्थन करते हैं।"
गंभीर से खफा हुए फैंस
गौरतलब है कि संजू सैमसन पर गौतम गंभीर के पुराने ट्वीट और बयान वायरल होने से ये तो साफ है कि फैंस नए हेड कोच से पूरी तरह खफा हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि संजू के लिए जिस तरह के सपोर्ट की बात गौतम गंभीर किया करते थे अब वो हेड कोच बनने के बाद वैसा करते नज़र नहीं आ रहे हैं। यही वजह है फैंस ने उन्हें आईना दिखाने का काम किया है।
Also Read: जब वर्ल्ड कप विजेता टीम को वापस लाने के लिए चार्टर फ्लाइट के पायलट ने ऑटोमेटिक लैंडिंग की
आपको बता दें कि विकेटकीपर बैटर संजू सैमसन ने भारत के लिए पिछले साल आखिरी ओडीआई मैच जो कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला गया था उसमें शतकीय पारी खेली थी। हाल ही में इंडिया जिम्बाब्वे के आखिरी टी20 मैच में भी उन्होंने मुश्किल समय में टीम के लिए 58 रन बनाए थे। हालांकि संजू के इन सब प्रदर्शन का चयनकर्ताओं पर कुछ खास फर्क नहीं पड़ा और उन्हें ओडीआई टीम से बाहर कर दिया गया।