ICC T20 World Cup: 'अच्छा हुआ टीम इंडिया का सामना पाकिस्तान से पहले ही हो रहा है'

Updated: Wed, Aug 18 2021 10:01 IST
Image Source: Google

आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 7 अक्टूबर को होगी। इस दौरान जिस मैच पर सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है वो भारत और पाकिस्तान के बीच 24 अक्टूबर को होने वाला महामुकाबला है।

इसी बीच भारत के बाएं हाथ के शानदार पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर ने भारत-पाकिस्तान के इस मुकाबले को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि भारत के लिए यह जरूरी है कि वो टूर्नामेंट की शुरूआत में ही पाकिस्तान के साथ मैच खेल ले। उन्होंने कहा कि साल 2007 के टी-20 वर्ल्ड कप में भारत का पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ था क्योंकि स्कॉटलैंड के खिलाफ होने वाला पहला मुकाबला बारिश के कारण धुल गया था।

स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,"यह जरूरी है कि आप पाकिस्तान के खिलाफ टूर्नामेंट की शुरुआत में ही खेल ले। क्योंकि आप इससे फिर लागातर पाकिस्तान के बारे में नहीं सोचते और पूरे टूर्नामेंट पर ध्यान लगाते हैं। ऐसा ही कुछ देश और सभी फैंस के साथ होता है।"

गंभीर ने आगे बात करते हुए कहा कि उन्हें बहुत खुशी हो रही है कि दोनों टीमों के बीच मैच हो रहा है।

गौतम गंभीर ने अपने इंटरनेशनल टी-20 करियर में कुल 37 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 932 रन बनाए हैं। इसके अलावा साल 2007 के टी-10 वर्ल्ड कप में भी शामिल थे और पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मुकाबले में धमाकेदार रन बनाए थे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें