'भारतीय क्रिकेट के लिए अच्छा है कि अब हमें दो कप्तान मिल गए'
विराट कोहली की जगह रोहित शर्मा को वनडे टीम का कप्तान नियुक्त कर दिया गया है। कुछ समय पहले ही रोहित शर्मा को टी-20 का कप्तान भी बनाया गया था। रोहित अब वाइट बॉल क्रिकेट के कप्तान होंगे और विराट टेस्ट टीम के। टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा सांसद गौतम गंभीर ने 2 अलग-अलग कप्तान के चुनाव के फैसले पर खुशी जताई है।
स्टार स्पोर्ट्स के एक शो पर बोलते हुए गौतम गंभीर ने कहा, 'मुझे लगता है कि यह भारतीय क्रिकेट के लिए अच्छा है कि अब हमारे पास दो कप्तान हैं, एक वाइट बॉल क्रिकेट में और एक रेड बॉल क्रिकेट में, इससे रोहित को वाइट बॉल क्रिकेट को तैयार करने के लिए पर्याप्त समय मिलेगा। चाहे वह टी 20 प्रारूप हो या ओडीआई प्रारूप।'
गौतम गंभीर ने आगे कहा, 'मुझे लगता है कि एक कप्तान के रूप में रोहित शर्मा निश्चित रूप से भारतीय क्रिकेट के लिए वास्तव में अच्छा करेंगे। साथ ही भारतीय क्रिकेट बहुत सुरक्षित हाथों में है, खासकर वाइट बॉल क्रिकेट में।' बता दें कि विराट कोहली वनडे क्रिकेट में भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं।
Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads
विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने 95 वनडे मुकाबले खेले जिसमें भारत ने 65 मुकाबलों में जीत दर्ज की वहीं 27 मुकाबले में टीम को हार का सामना करना पड़ा। इस दौरान टीम इंडिया का विन पर्सेंटेज 70.43 का रहा। मालूम हो कि भारत के साउथ अफ्रीका दौरे की शुरुआत 26 दिसंबर से हो रही है। टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 टेस्ट और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है।