'दुनिया सिर्फ अटेंशन चाहती है', श्रीसंत से बवाल के बाद गौतम गंभीर ने किया पलटवार
गुजरात जायंट्स और इंडिया कैपिटल्स के बीच लेजेंड्स लीग मैच के दौरान शांताकुमारन श्रीसंत और गौतम गंभीर के बीच तीखी बहस हो गई और दोनों के बीच होती इस ज़ुबानी जंग को देखकर अंपायर्स ने बीच में आकर बचाव किया। गंभीर और श्रीसंत के बीच कहासुनी का ये मामला मैच के दूसरे ओवर में देखने को मिला जब गंभीर ने श्रीसंत की गेंदों पर लगातार चौका और छक्का जड़ दिया। इसके बाद श्रीसंत अगली गेंद डॉट डालने में सफल रहे लेकिन वो गंभीर को स्लेज करते हुए दिखे।
इस मैच के बाद श्रीसंत लाइव आए और उन्होंने गंभीर के साथ हुई इस लड़ाई के बारे में बात की। श्रीसंत ने ये भी कहा कि गंभीर अपने सीनियर्स की बिल्कुल भी इज्जत नहीं करते हैं और बेवजह लड़ाई करते हैं। श्रीसंत का ये बयान सुनकर कई फैंस गौतम गंभीर का रिएक्शन जानना चाहते थे और उनका इंतजार खत्म हो चुका है क्योंकि गंभीर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है जो कहीं न कहीं श्रीसंत के लिए ही है।
गंभीर ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से अपनी हंसते हुए तस्वीर पोस्ट की और कैप्शन में लिखा, "मुस्कुराओ, क्योंकि दुनिया पूरी तरह से अटेंशन के लिए ही है।"
गंभीर का ये ट्वीट इस समय काफी चर्चा में है और फैंस का कहना है कि ये श्रीसंत के लिए ही है क्योंकि उन्होंने गंभीर के बारे में वीडियो में जो भी कहा वो सिर्फ अटेंशन पाने के लिए था। श्रीसंत ने मैच के बाद एक वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने गंभीर के बारे में काफी बुरा-भला कहा। श्रीसंत इस वीडियो में कहते हैं, “मिस्टर फाइटर के साथ जो हुआ उसके बारे में मैं बस स्पष्ट करना चाहता था। जो बिना किसी कारण के सदैव अपने सभी साथियों से झगड़ता रहता है। वो वीरू भाई समेत अपने सीनियर खिलाड़ियों का सम्मान भी नहीं करता है। आज बिल्कुल वैसा ही हुआ। बिना किसी उकसावे के, वो मुझे कुछ ना कुछ कहते रहे जो बहुत ही अभद्र बात थी, जिसे श्री गौतम गंभीर को नहीं कहना चाहिए था।''
Also Read: Live Score
आगे बोलते हुए श्रीसंत ने कहा, “यहां मेरी कोई गलती नहीं है। मैं बस इस घटना को लेकर सबकुछ क्लीयर करना चाहता था। गौती ने क्या किया है, देर-सबेर आप सभी को पता चल ही जायेगा। उन्होंने क्रिकेट के मैदान पर जिन शब्दों का इस्तेमाल किया और जो बातें कहीं, वो स्वीकार्य नहीं है। मेरा परिवार, मेरा राज्य, हर कोई बहुत कुछ झेल चुका है। मैंने वो लड़ाई आप सभी के सहयोग से लड़ी। अब लोग बिना वजह मुझे नीचा दिखाना चाहते हैं। उन्होंने वो बातें कहीं जो उन्हें नहीं कहनी चाहिए थीं। मैं आपको जरूर बताऊंगा कि उन्होंने क्या कहा।''