इंडिया के खिलाफ गेराल्ड कोएत्जी को गुस्सा दिखाना पड़ा भारी, ICC ने ठोका जुर्माना और दिया डिमेरिट पॉइंट

Updated: Wed, Nov 20 2024 11:21 IST
Image Source: Google

भारत के खिलाफ हाल ही में संपंन्न हुई टी-20 सीरीज में साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएत्जी ने शानदार ऑलराउंड खेल दिखाया था लेकिन उनके जुझारू प्रदर्शन के बावजूद अफ्रीकी टीम को घरेलू सरज़मीं पर टी-20 सीरीज 3-1 से गंवानी पड़ी। इस सीरीज के बाद अब कोएत्जी एक बार फिर से लाइमलाइट में हैं और इसके पीछे की वजह अच्छी नहीं है।

दरअसल, कोएत्जी को भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज के दौरान अंपायर के फैसले से असहमति जताने के कारण आईसीसी से फटकार का सामना करना पड़ा है। आईसीसी ने कोएत्जी की मैच फीस का 50 प्रतिशत हिस्सा काटा है और उन्हें एक डिमेरिट अंक दिया है। कोएत्जी पर पिछले शुक्रवार को जोहान्सबर्ग में भारत के खिलाफ चौथे टी-20 मैच के दौरान अंपायर के प्रति अनुचित टिप्पणी करने का आरोप लगाया गया।

ऐसा माना जा रहा है कि लंबे कद के तेज गेंदबाज ने भारत की पारी के 15वें ओवर में एक गेंद को वाइड करार दिए जाने के बाद अंपायर के प्रति ये टिप्पणी की थी। कोएत्जी ने अपराध स्वीकार किया और सजा को स्वीकार किया, जिसमें आधिकारिक फटकार भी शामिल थी। अगर कोएत्जी के टी-20 करियर की बात करें तो उन्होंने साउथ अफ्रीका के लिए 10 टी-20 मैचों में 10.57 की इकॉनमी से 12 विकेट लिए हैं।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

कोएत्जी के अलावा नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स और ओमान के तेज गेंदबाज सुफयान महमूद को भी शनिवार को अल अमीरात में दोनों टीमों के बीच तीसरे टी-20 के दौरान आईसीसी से फटकार का सामना करना पड़ा। इन दोनों खिलाड़ियों को आचार संहिता के उल्लंघन के लिए आईसीसी से प्रतिबंधों का सामना करना पड़ा है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें