गिल ने जताया भरोसा, ठाकुर ने कर दिया गेम चेंज, एक ही ओवर में डकेट और ब्रुक दोनों को भेज दिया पवेलियन; VIDEO
Shardul Thakur Double-Wicket Over: भारत बनाम इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे हेडिंग्ले टेस्ट के पांचवें दिन जब जब मैच भारत के हाथ से निकलता दिख रहा था, तब शार्दुल ठाकुर ने अपने 'लॉर्ड' वाले अंदाज़ में कमाल कर दिखाया। पहले कुछ ओवर में खास असर नहीं दिखा, लेकिन फिर एक ओवर में दो बड़े विकेट लेकर इंग्लैंड पर दबाव बनाया।
लीड्स के हेडिंग्ले में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट के आखिरी दिन शार्दुल ठाकुर ने दिखा दिया कि उन्हें क्यों ‘लॉर्ड ठाकुर’ कहा जाता है। इंग्लैंड के खिलाफ आखिर दिन दूसेर सत्र में जब रत को ब्रेकथ्रू की सख्त जरूरत थी, तब शार्दुल ने एक ही ओवर में दो विकेट लेकर मैच में जान फूंक दी।
पारी के 55वें ओवर में ठाकुर ने सबसे पहले जम चुके बेन डकेट को फुल लेंथ गेंद पर कवर में कैच कराया। डकेट 149 रन बनाकर खेल रहे थे और अकेले दम पर इंग्लैंड की उम्मीद बनाए हुए थे। अगली ही गेंद पर ठाकुर ने हाफ वॉली फेंकी, जिस पर हैरी ब्रुक ने लेग साइड में खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद बल्ले का किनारा लेकर सीधा ऋषभ पंत के हाथों में जा पहुंची। पंत ने शानदार डाइविंग कैच पकड़कर ब्रुक को बिना खाता खोले ही पवेलियन भेज दिया।
VIDEO:
पहली पारी में ठाकुर को ज़्यादा मौका नहीं मिला था, उन्होंने सिर्फ 6 ओवर फेंके थे और रन भी लुटाए थे। लेकिन चौथी पारी में कप्तान शुभमन गिल ने उन पर भरोसा जताया और ठाकुर ने दिखा दिया कि वो क्यों टीम में जगह पाने के लायक हैं। इस डबल झटके के बाद भारत को फिर से मैच में पकड़ मिली और डकेट-ब्रुक की जोड़ी को तोड़कर इंग्लैंड पर दबाव बना।