VIDEO: 593 रन चेज़ करने के लिए चाहिए था 1 बॉल पर 1 रन, लेकिन विकेटकीपर के करिश्माई कैच ने बदल दिया माहौल
क्रिकेट फैंस के दिलों से अभी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 फाइनल का खुमार उतरा भी नहीं था कि उन्हें काउंटी क्रिकेट में भी एक बवाल मैच देखने को मिल गया। काउंटी चैंपियनशिप डिवीज़न टू के 34वें मुकाबले में ग्लैमोर्गन और ग्लूस्टरशायर के बीच खेला गया मुकाबला नाटकीय रूप से टाई हो गया। बुधवार (3 जुलाई) को ग्लैमोर्गन को जीत के लिए 593 रनों के वर्ल्ड रिकॉर्ड लक्ष्य का पीछा करना था लेकिन ग्लूस्टरशायर के खिलाफ मैच में वो 592 रन बनाकर ऑलआउट हो गए और ये मैच टाई हो गया।
ग्लैमोर्गन को जीत के लिए आखिरी ओवर में सिर्फ 2 रन की जरूरत थी और उनके पास सिर्फ 1 विकेट बचा था। पहली चार गेंदों में मैसन क्रेन एक भी रन नहीं बना पाए जिसके चलते समीकरण 2 गेंदों में 2 रन तक जा पहुंचा। इसके बाद पांचवीं गेंद पर क्रेन ने एक रन लेकर जेमी मैकइलरॉय को स्ट्राइक दे दी। अब ग्लैमोर्गन की टीम इतिहास रचने से केवल एक रन दूर थी लेकिन अजीत सिंह डेल की गेंद पर मैकइलरॉय के बल्ले का किनारा लग गया और विकेटकीपर जेम्स ब्रेसी ने एक करिश्माई कैच लपककर इस मैच को टाई करा दिया।
ब्रेसी ने इस आखिरी गेंद से पहले अपने दाएं हाथ के ग्लव्स को भी उतार दिया था लेकिन इसके बावजूद उन्होंने एक गज़ब का कैच पकड़कर अपनी टीम को हार से बचा लिया। ये कैच पकड़ने के बाद उन्होंने इमरान ताहिर की तरह मैदान पर लंबी दौड़ लगा दी। उनके इस सेलिब्रेशन का वीडियो इस समय काफी वायरल हो रहा है जिसे आप नीचे देख सकते हैं।
Also Read: Akram ‘hopes’ Indian Team Will Travel To Pakistan For 2025 Champions Trophy
इस मैच के टाई होते ही एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बन गया। ग्लैमोर्गन की तरफ से 593 रन का पीछा करते हुए दूसरी पारी में 592 रन बनाना अब तक का चौथी पारी का सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। ये रिकॉर्ड वेस्ट जोन ने फरवरी 2010 में भारत में साउथ जोन के खिलाफ दुलीप ट्रॉफी मैच में बनाया थास्था। 536 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्ट जोन ने 541-7 रन बनाए थे।