क्या मेजर लीग की वजह से हो जाएगा टी-20 ब्लास्ट का बंटाधार? सुनिए ग्लेन मैक्सवेल का सनसनीखेज बयान

Updated: Mon, Jul 17 2023 14:16 IST
Image Source: Google

इस समय अमेरिका में मेजर लीग क्रिकेट का पहला सीज़न खेला जा रहा है और अब तक हुए मुकाबलों में फैंस को भरपूर एक्शन देखने को मिला है। कीरोन पोलार्ड, ड्वेन ब्रावो, टिम डेविड और राइली रूसो जैसे कई बड़े-बड़े सितारे इस लीग में खेल रहे हैं और धीरे-धीरे ये लीग लोकप्रियता हासिल कर रही है। इसी बीच ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने इस लीग को लेकर एक ऐसा बयान दिया है जो काफी चर्चा का विषय बन गया है।

मैक्सवेल का मानना है कि संयुक्त राज्य अमेरिका में मेजर लीग क्रिकेट (एमएलसी) अंतरराष्ट्रीय सितारों के लिए इंग्लैंड के टी20 ब्लास्ट की तुलना में अधिक आकर्षक लीग है क्योंकि इसका कार्यक्रम सरल और छोटा है और इसमें बड़ी संख्या में फैंस होते हैं। मैक्सवेल ने ये भी कहा कि इस अमेरिकी लीग के चलते टी-20 ब्लास्ट को बहुत नुकसान होने वाला है। मैक्सवेल ने इस साल के टी-20 ब्लास्ट में बर्मिंघम बियर्स के लिए खेला था जो कि नौ टीमों का टूर्नामेंट था और इसमें प्रत्येक टीम को कम से कम 14 मैच खेलने थे।

अगर टी-20 ब्लास्ट से इस टूर्नामेंट की तुलना की जाए तो एमएलसी एक छह-टीम का टूर्नामेंट है, जहां प्रत्येक टीम को ग्रुप चरण में एक ही बार दूसरी टीमों से खेलना है और उसके बाद प्लेऑफ़ होता है। मैक्सवेल ने बीसीसी रेडियो पर बोलते हुए कहा, "मुझे लगता है कि अब मेजर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट आ गया है, जिसका ब्लास्ट पर बहुत बुरा असर पड़ने वाला है। जब आपको दो सप्ताह के लिए अमेरिका जाने का अवसर मिलता है, तो यहां तनावपूर्ण कार्यक्रम के साथ 14 मैचों की तुलना में, जहां आप सभी जगह यात्रा कर रहे हैं। एक सप्ताह ऐसा था जहां हमने डरहम में मंगलवार को खेला था, गुरुवार को लीड्स में और फिर शुक्रवार को यहां बर्मिंघम में, यानि चार दिनों में तीन गेम और बीच में एक दिन की यात्रा।"

Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule

मैक्सवेल ने आगे बोलते हुए कहा, "ये वास्तव में आपको शारीरिक और मानसिक रूप से थका सकता है। इस साल मुझे ये बहुत कठिन लगा और मुझे लगता है कि मेजर लीग बहुत अधिक आकर्षक है, बड़े फैंस है। एक नए टूर्नामेंट का उत्साह, ये केवल दो सप्ताह लंबा है। आपके शेड्यूल पर कम बोझ होगा। मुझे लगता है कि ये कुछ विदेशी खिलाड़ियों के लिए बहुत अधिक आकर्षक होने वाला है।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें