WATCH: 'विराट भाई पीछे तो देखो', पीछे खड़े होकर ग्लेन मैक्सवेल करते रहे विराट की नकल

Updated: Thu, Mar 21 2024 11:17 IST
Image Source: Google

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) सीजन 2024 के शुरुआती मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) का सामना करना है और इस बड़े मैच से पहले आरसीबी की टीम जमकर अभ्यास कर रही है। आरसीबी के अभ्यास सत्र के दौरान कई मज़ेदार पल भी देखने को मिले और इन्हीं में से एक मज़ेदार मूमेंट तब दिखा जब स्टार ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल अपने साथी विराट कोहली की बल्लेबाजी शैली की नकल करते दिखे।

इस समय मैक्सवेल का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि विराट कोहली नेट्स में बल्लेबाजी कर रहे हैं लेकिन मैक्सवेल उनके पीछे खड़े होकर उनके स्टांस और उनकी बल्लेबाज़ी के दौरान खेले जाने वाले शॉट्स की नकल कर रहे हैं। इस वीडियो को आधिकारिक आईपीएल हैंडल ने भी शेयर किया है।

यहां तक कि मोहम्मद सिराज भी मैक्सवेल के साथ शॉट्स की नकल करने की कोशिश में शामिल हो गए। इस मज़ेदार वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और आप इसे नीचे देख सकते हैं।

आईपीएल 2024 सीज़न से पहले आरसीबी की टीम पर ट्रॉफी जीतने का दबाव और भी बढ़ चुका है क्योंकि महिला आरसीबी टीम ने कुछ दिन पहले ही महिला प्रीमियर लीग का खिताब जीतकर आरसीबी फैंस को खुश होने का मौका दे दिया और पुरुष टीम को भी प्रेरणा दी कि वो भी इस सीज़न में ट्रॉफी का सूखा खत्म कर सकें। महिला टीम ने अपने घरेलू मैदान पर दिल्ली कैपिटल्स को हराकर महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2024 का खिताब हासिल किया।

Also Read: Live Score

अगर आईपीएल 2024 के लिए आरसीबी की टीम की बात करें तो वो इस प्रकार है: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडागे, मयंक डागर, विजयकुमार विशक, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, रीस टॉपले, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, कैमरून ग्रीन, अल्ज़ारी जोसेफ, यश दयाल, टॉम कुरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, स्वप्निल सिंह, सौरव चौहान।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें