VIDEO: 'मेरे अगेंस्ट ही जा, नहीं तो डोमेस्टिक खेलता रह जाएगा', IPL ऑक्शन से पहले चहल ने लिए रवि बिश्नोई के मजे

Updated: Fri, Nov 28 2025 21:05 IST
Image Source: Google

आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन से पहले रवि बिश्नोई को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) द्वारा रिलीज़ किया जाना सबसे चौंकाने वाले फैसलों में से एक रहा। इसी बीच युजवेंद्र चहल और बिश्नोई की मस्तीभरी इंस्टा लाइव चैट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जिसमें चहल ने मजाक-मजाक में बिश्नोई को राजस्थान रॉयल्स का खिलाड़ी बता दिया। दोनों की इस फनी नोकझोंक के बाद फैन्स में नए कयास शुरू हो गए हैं कि बिश्नोई आईपाएल 2026 में किस टीम के लिए उतरेंगे।

16 दिसंबर को अबू धावी में होने वाली आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन नज़दीक है और सभी टीमें अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी कर चुकीं है। इन्हीं में सबसे बड़ा सरप्राइज़ रहा रवि बिश्नोई को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) द्वारा रिलीज़ करना। पिछले साल 11 करोड़ में रिटेन किए गए इस युवा लेग स्पिनर को LSG ने इस बार छोड़ दिया। बिश्नोई ने अब तक IPL में 77 मैचों में 30.96 की औसत से 72 से ज्यादा विकेट झटके हैं। हालांकि 2025 उनका बेस्ट सीजन नहीं था, जहां वो 11 मैचों में 9 ही विकेट हासिल कर सके थे, लेकिन फिर भी इस सीजन कई टीमें उन पर नज़र गड़ाए बैठी होंगी।

बिश्नोई के पास इंटरनेशनल एक्सपीरियंस है, वो 42 टी20 मैचों में भारत के लिए 19.37 की औसत से 61 विकेट हासिल कर चुके हैं। ऐसे में उम्मीद है कि मिनी ऑक्शन में उन पर जोरदार बोली लग सकती है।

इसी बीच सोशल मीडिया पर रवि बिश्नोई और युजवेंद्र चहल की फनी बातचीत काफी चर्चा में है। अर्शदीप सिंह की इंस्टा लाइव के दौरान चहल ने मजाक करते हुए कहा, “बिश्नोई, मुझे लग रहा है तू इस बार राजस्थान जाएगा।” इस पर बिश्नोई हंस पड़े और बोले, “आपकी फीलिंग के अगेंस्ट थोड़ी न जाएंगे।” इसके बाद चहल ने तुरंत तंज कसते हुए जोड़ दिया, “हाँ मेरे अगेंस्ट ही जा, नहीं तो डोमेस्टिक खेलता रह जाएगा।”

VIDEO:

इस मजेदार चैट के बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह के कयास लगने लगे हैं कि क्या वाकई बिश्नोई राजस्थान रॉयल्स की जर्सी में नजर आएंगे। 

वहीं, युजवेंद्र चहल की बात करें तो वे फिलहाल पंजाब किंग्स का हिस्सा हैं। इससे पहले वे राजस्थान रॉयल्स के लिए बेहतरीन प्रदर्शन कर चुके हैं, लेकिन लंबे समय से टीम इंडिया में वापसी नहीं कर पाए हैं। पिछला सीजन PBKS के लिए शानदार रहा, जहां उन्होंने 16 विकेट लिए और टीम को फाइनल तक पहुंचाया।

Also Read: LIVE Cricket Score

चहल इन दिनों घरेलू क्रिकेट में लगातार खेल रहे हैं और हर मौके पर खुद को साबित कर रहे हैं। फिलहाल वे सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025-26 सीजन में हरियाणा के लिए खेल रहे हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें