IPL 10: स्टीव स्मिथ ने बताया पुणे सुपरजाएंट ने मुंबई इंडियंस को ऐसे दी मात
मुंबई, 25 अप्रैल (CRICKETNMORE)| राइजिंग पुणे सुपरजाएंट के कप्तान स्टीव स्मिथ का कहना है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण में सोमवार रात खेले गए 28वें मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ अंतिम ओवरों में टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया। वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पुणे ने मुंबई को तीन रनों से हराया।
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पुणे ने मुंबई के सामने 161 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम निर्धारित 20 ओवरों में हासिल नहीं कर पाई और 157 रन ही बना सकी।
पुणे के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम को जीत के लिए एक समय पर 17 रनों की दरकार थी, लेकिन पुणे के गेंदबाज जयदेव उनादकत ने अंतिम बचे ओवर में रोहित (58) और हार्दिक पांड्या (13) को आउट कर मुंबई की सारी मेहनत पर पानी फेर दिया।
PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप
स्मिथ ने कहा, "मुझे लगता है कि हमने अंतिम ओवरों में अच्छा प्रदर्शन किया। दूसरे हाफ में बेन स्टोक का प्रदर्शन शानदार था और जयदेव उनादकट ने भी हमें हार से उबारा। पिच पर पड़ी ओंस से अधिक परेशानी नहीं हुई।"
पुणे के कप्तान स्मिथ ने कहा, "हमें लगा था कि पिच साथ नहीं देगी, लेकिन 40 ओवरों तक इस पिच पर अच्छी गेंदबाजी हुई। यह वानखेड़े स्टेडियम की पुरानी विकेट नहीं लग रही थी। 160 का स्कोर बनाना उम्मीद से परे था और आज (सोमवार) हम विकेट लेने और प्रतिद्वंद्वी टीम पर दबाव बनाने में सफल रहे।"
PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप