ग्रीम स्मिथ का सीएसए का क्रिकेट निदेशक बनना तय

Updated: Sun, Dec 08 2019 14:51 IST
twitter

जोहांसबर्ग, 8 दिसम्बर | दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ का क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) का क्रिकेट निदेशक बनना तय हो गया है। सीएसए अध्यक्ष क्रिस नेंजानी ने इसकी घोषणा की। नेंजानी ने कहा कि उन्होंने शनिवार को स्मिथ से इस पद पर नियुक्ति के सम्बंध में बात की है।

नेंजानी ने बोर्ड की स्पेशल मीटिंग के बाद कहा, "मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हमने ग्रीम स्मिथ को अपने साथ जोड़ लिया है और मैं अगले सप्ताह बुधवार तक इस बात की घोषणा करूंगा।"

स्मिथ ने अगर यह काम सम्भाल लिया (जिसकी काफी सम्भावना दिखाई दे रही है) तो फिर उनके पास चयन समिति और कोचिंग स्टाफ के नियुक्ति के लिए सिर्फ दो सप्ताह का समय होगा क्योंकि इंग्लैंड के साथ होने वाली चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 26 दिसम्बर से खेली जानी है।

इस बीच, सीएसए का संकट अभी भी जारी है क्योंकि नेंजानी ने बोर्ड के अपने साथियों के साथ रिजाइन करने के इंकार कर दिया है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें