IPL 2023: धोनी इतिहास रचने से 22 रन दूर, गुजरात-चेन्नई सुपर किंग्स के मैच में बन सकते हैं ये महारिकॉर्ड

Updated: Thu, Mar 30 2023 15:45 IST
Image Source: BCCI

Gujarat Titans vs Chennai Super Kings Stats Preview: आईपीएल 2023 का पहला मुकाबला शुक्रवार (31 मार्च) को एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और हार्दिक पांड्या की गुजरात टाइटंस (GT) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला जाएगा। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला 7.30 बजे से शुरू होगा। दोनों टीमों के बीच आईपीएल में दो मैच खेले गए हैं, जिसमें गुजरात टाइटंस ने जीत हासिल की है। इस मुकाबले में कुछ रिकॉर्ड्स भी बन सकते हैं, आइए जानते हैं। 

धोनी के 5000 रन

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान औऱ विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र हिंस धोनी अगर 22 रन बना लेते हैं को आईपीएल में उनके 5000 रन पूरे हो जाएंगे। अब तक इस टूर्नामेंट में छह बल्लेबाज ही 5000 रन के आकड़े तक पहुंच पाएं हैं, जिसमें विराट कोहली,शिखर धवन,डेविड वॉर्नर,रोहित शर्मा,सुरेश रैना और एबी डी विलियर्स का नाम शुमार है। 

धोनी 5000 रन बनाने वाले आईपीएल के पहले विकेटकीपर बल्लेबाज बनेंगें। 


हार्दिक पांड्या के 2000 रन

गुजरात टाइटंस के कप्तान  हार्दिक पांड्या आईपीएल में 2000 रन पूरे करने से 37 रन दूर हैं।  इसके अलावा अगर पांड्या पांच विकेट हासिल कर लेते हैं तो टी-20 क्रिकेट में अपने 150 विकेट पूरे कर लेगें।


शमी के 100 विकेट

गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अगर 1 विकेट हासिल कर लेते हैं तो आईपीएल में अपने 100 विकेट पूरे कर लेंगे। शमी आईपीएल में इस आंकड़े तक पहुंचने वाले 18वें खिलाड़ी बन जाएंगे। 2013 में डेब्यू करने वाले शमी ने 93 मैच में 99 विकेट चटकाए हैं, जिसमें उनका बेस्ट प्रदर्शन 15 रन देकर 3 विकेट रहा है।  


शुभमन गिल भी 2000 रन के करीब

गुजरात के ओपनिंग बल्लेबाज शुभमन गिल को आईपीएल में 2000 रन का आंकड़ा छूने के लिए 100 रन की दरकार है। गिल ने अब तक खेले गए 74 मैच की 71 पारियों में 32.20 की औसत से 1900 रन बनाए हैं, जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 96 रन रहा है।


रविंद्र जडेजा के 200 विकेट

चेन्नई के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा अगर 6 विकेट हासिल कर लेते हैं तो टी-20 क्रिकेट में अपने 200 विकेट पूरे कर लेंगे। 

Also Read: IPL के अनसुने किस्से


 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें