GJ-W vs MUM-W, WPL 2025: ये हैं आज के मुकाबले के टॉप-5 Key Players, ड्रीम टीम में जरूर करें शामिल

वुमेंस प्रीमियर लीग 2025 (WPL 2025) का पांचवां मुकाबला मंगलवार, 18 फरवरी को गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में खेला जाएगा। तो आइए आज इस खास आर्टिकल के जरिए जान लीजिए कि गुजरात और मुंबई के बीच होने वाले रोमांचक मैच के टॉप-5 Key Players कौन रहने वाले हैं।
एश गार्डनर (Ashleigh Gardner)
गुजरात जायंट्स की कप्तान एश गार्डनर हमारी लिस्ट में सबसे ऊपर हैं। ये ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर गज़ब की फॉर्म में है और अब तक सीजन में दो मैच खेलकर 131 की औसत और 189.85 की स्ट्राइक रेट से 131 रन बना चुकी है। उन्होंने WPL 2025 में 4 विकेट भी चटकाए हैं। इसके अलावा 27 वर्षीय गार्डनर अपने देश यानी ऑस्ट्रेलिया के लिए 95 टी20 मैचों में 1411 रन और 78 विकेट अपने नाम कर चुकी हैं। यही वज़ह है हमने उन्हें आज के मुकाबले के लिए अपने Key Player में पहला स्थान दिया है।
हेली मैथ्यूज (Hayley Matthews)
मुंबई इंडियंस की विस्फोटक ओपनर और ऑलराउंडर हेली मैथ्यूज हमारी लिस्ट में दूसरे नंबर पर मौजूद हैं। ये कैरेबियाई ऑलराउंडर मौजूदा समय में वर्ल्ड क्रिकेट में बेस्ट महिला ऑलराउंडर में से एक हैं। WPL 2025 के पहले मैच में मैथ्यूज बैट से कुछ खास नहीं कर पाईं थी, लेकिन इसके बाद उन्होंने बॉलिंग करते हुए 2 विकेट जरूर चटकाए थे। उनके नाम WPL में 451 रन और 25 विकेट दर्ज हैं। ऐसे में उन्हें किसी से भी कम नहीं समझा जाना चाहिए।
नेट साइवर ब्रंट (Nat Sciver-Brunt)
मुंबई इंडियंस की स्टार ऑलराउंडर नेट साइवर ब्रंट जो कि WPL इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टॉप-5 खिलाड़ियों में शामिल हैं, वो इस लिस्ट का हिस्सा ना हों ऐसा तो हो ही नहीं सकता। इस इंग्लिश ऑलराउंडर ने WPL 2025 की धमाकेदार शुरुआत की है और अपनी टीम के लिए पहले ही मैच में 80 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। ब्रंट के नाम WPL में 20 मैचों में 41.71 की औसत से 584 रन दर्ज हैं। वो बॉलिंग करके भी योगदान करती हैं। ऐसे में उन्हें किसी भी हालत में इग्नोर नहीं किया जा सकता।
डिएंड्रा डॉटिन (Deandra Dottin)
कैरेबियाई स्टार और अनुभवी ऑलराउंडर डिएंड्रा डॉटिन को नज़रअंदाज करने की गलती बिल्कुल भी मत करना। वेस्टइंडीज के लिए 138 टी20 इंटरनेशनल खेलकर डॉटिन ने 3004 रन और 71 विकेट चटकाए हैं। WPL 2025 में डॉटिन के नाम 2 मैचों में 187.09 की स्ट्राइक रेट से 58 रन और 3 विकेट दर्ज हैं। यही वजह है वो हमारी आज के मैच की Key Players की लिस्ट में शामिल हैं।
अमेलिया केर (Amelia Kerr)
Also Read: Funding To Save Test Cricket
मुंबई इंडियंस की एक और ऑलराउंडर को हमारी इस खास लिस्ट में जगह मिली है। जी हां, हम बात कर रहे हैं अमेलिया केर की। 24 साल की अमेलिया केर एक बेहद ही शानदार खिलाड़ी हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए इंटरनेशनल लेवल पर 85 मैचों की 67 पारियों में 1296 रन और 93 विकेट चटकाए हैं। WPL में केर के नाम 373 रन और 24 विकेट दर्ज हैं। यही वजह है वो हमारी खास लिस्ट का हिस्सा हैं।