IPL 10: गुजरात के शेरों के आगे हार हाल में जीत हासिल करना चाहेगी कोहली सेना

Updated: Mon, Apr 17 2017 22:52 IST

राजकोट, 17 अप्रैल (CRICKETNMORE)| गुजरात लायंस को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण में मंगलवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की कड़ी चुनौती का सामना करना है। सुरेश रैना की कप्तानी वाली गुजरात के पिछला संस्करण अच्छा रहा था। इस संस्करण में उसकी गेंदबाजी खासी प्रभावी नहीं है, और उसके सामने चैलेंजर्स की टीम है जिसमें कप्तान विराट कोहली, अब्राहम डिविलियर्स, क्रिस गेल, शेन वाटसन, केदार जाधव जैसे बल्लेबाज हैं।

गुजरात के गेंदबाजों ने अभी तक सिर्फ राइजिंग पुणे सुपरजाएंट के खिलाफ ही अच्छा प्रदर्शन किया था। इसके अलावा वह अभी तक असरदार साबित होने में असफल रहे हैं।

हाल ही में मुंबई इंडियंस के खिलाफ छह विकेट से मिली हार के बाद गुजरात की गेंदबाजी पर और सवाल खड़े हुए हैं। हालांकि गुजरात का बल्लेबाजी आक्रमण काफी अच्छा है। उसके पास रैना, ब्रैंडन मैक्कल, एरॉन फिंच, ड्वायन स्मिथ जैसे बल्लेबाज हैं। गुजरात बावजूद इसके सही संयोजन अभी तक तलाश नहीं कर पाई है।

PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

वहीं दूसरी तरफ चैलेंजर्स की टीम स्टार खिलाड़ियों के रहते बुरे दौर से गुजर रही है । चैलेंजर्स की टीम मुख्यत: कोहली और डिविलियर्स पर निर्भर करती है। लेकिन उसकी भी अभी तक सबसे बड़ी कमजोरी यह है कि टीम संयुक्त रूप से प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं।

गेंदबाजी आक्रमण में टाइमल मिल्स और सैमुएल बद्री हैं जिन्होंने कुछ मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है।

टीमें (सम्भावित) : 

गुजरात लायंस :- सुरेश रैना (कप्तान), दिनेश कार्तिक, जेसन रॉय, ड्वायन स्मिथ, बासिल थंपी, एरॉन फिंच, इशान किशन, रवींद्र जडेजा, प्रवीण कुमार, ब्रेंडन मैक्कलम, मुनाफ पटेल

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर : विराट कोहली (कप्तान), शेन वॉटसन, क्रिस गेल मनदीप सिंह, केदार जाधव, यजुवेंद्र चहल, स्टुअर्ट बिन्नी, टाइमल मिल्स, श्रीनाथ अरविंद, इकबाल अब्दुल्ला, अब्राहम डिविलियर्स।

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें