गुजरात के बल्लेबाज ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 117 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़कर किया कमाल
जयपुर, 27 दिसम्बर| गुजरात रणजी टीम के सलामी बल्लेबाज समित गोहेल ने मंगलवार को नाबाद 359 रनों की पारी खेलते हुए विश्व कीर्तिमान रच दिया। गोहेल ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में किसी सलामी बल्लेबाज द्वारा नाबाद रहते हुए सर्वाधिक रन बनाने का विश्व कीर्तिमान बनाया।
कोहली बने वनडे टीम के कप्तान: BREAKING
गोहेल ने ओडिशा के खिलाफ सवाई मानसिंह स्टेडियम में हुए रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मैच में यह कारनामा किया। गोहेल की इस नायाब पारी की बदौलत गुजरात ने दूसरी पारी में 641 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।
OMG: इंग्लैंड के इस तेज गेंदबाज ने भारत के फैन्स को दिया झटका, कोहली को बताया औसत बल्लेबाज
26 वर्षीय गोहेल ने 723 गेंदों की अपनी मैराथन पारी में 45 चौके और एक छक्का लगाया तथा इंग्लैंड के बल्लेबाज बॉबी एबेल के नाबाद 357 रनों के रिकॉर्ड को ध्वस्त किया। बॉबी एबेल ने 1899 में काउंटी क्रिकेट में सरे के लिए खेलते हुए सॉमरसेट के खिलाफ यह रिकॉर्ड पारी खेली थी।
मोहम्मद शमी की जगह यह गेंदबाज होगा इंग्लैंड के खिलाफ वनडे टीम में शामिल