IPL 2023: गुजरात टाइटंस में शामिल हुआ खतरनाक ऑलराउंडर,केन विलियमसन की जगह सिर्फ 50 लाख में खरीदा

Updated: Wed, Apr 05 2023 05:24 IST
Gujarat Titans name Dasun Shanaka as Kane Williamson’s replacement (Image Source: Google)

गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने आईपीएल 2023 के बाकी बचे मुकाबले के लिए केन विलियमसन (Kane Williamson) की जगह श्रीलंका के ऑलराउंडर दसुन शनाका (Dasun Shanaka) को टीम में शामिल किया है। मंगलवार (4 अप्रैल) की आईपीएल द्वारा इसका आधिकारिक ऐलान किया गया। 

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 31 मार्च को खेले गए पहले मैच में बाउंड्री पर कैच पकड़ने की कोशिश में विलियमसन के घुटने में चोट लग गई थी। इसके बाद वह टूर्नामेंट से बाहर होकर वापस अपने वतन न्यूजीलैंड लौट चुके हैं। 

शनाका को मिनी ऑक्शन में कोई खरीदार नहीं मिला था। उन्हें गुजरात टाइटंस ने 50 लाख रुपये के बेस प्राइस मे अपने साथ जोड़ा है। शनाका अभी तक आईपीएल में नहीं खेले हैं। 

शनाका ने इस साल की शुरूआत में भारत दौरे पर शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने टी-20 सीरीज में 187 की स्ट्राईक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 124 रन बनाए थे और वनडे सीरीज में शतक भी जड़ा था। शनाका ने अब तक 181 टी-20 मैच खेले हैं,जिसमें 141.94 की स्ट्राईक रेट से 3702 रन बनाए हैं और 8.8 की इकॉनमी से 59 विकेट लिए हैं।

Also Read: IPL के अनसुने किस्से

शनाका फिलहाल श्रीलंका क्रिकेट टीम के साथ न्यूजीलैंड के दौरे पर है। फिलहाल न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच तीन टी-20 इंटरनेशनल मैच की सीरीज की जारी है। इस सीरीज का आखिरी मुकाबला 8 अप्रैल को खेला जाएगा, जिसके बाद श्रीलंकाई खिलाड़ी आईपीएल के लिए भारत पहुंचेंगे। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें