IPL 2025: गुजरात टाइटंस की टीम में ग्लेन फिलिप्स की जगह शामिल हुआ धाकड़ ऑलराउंडर, खेले हैं 100 से ज्यादा T20I

Updated: Fri, Apr 18 2025 08:04 IST
Image Source: BCCI

गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans)  ने इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के बाकी बचे मुकाबलों में श्रीलंका के ऑलराउंडर दसुन शनाका (Dasun Shanaka) को टीम में शामिल किया है। उन्हें चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हुए न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स (Glenn Phillips) की जगह टीम में मौका मिला है। आईपीएल ने गुरुवार (17 अप्रैल) की रात इसकी आधिकारिक जानकारी दी।

शनाका ने श्रीलंका के लिए 102 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 1456 रन बनाए हैं और 33 विकेट भी अपने नाम किए हैं। उन्होंने श्रीलंका के लिए 71 वनडे और 6 टेस्ट मैच भी खेले हैं।

शनाका इससे पहले आईपीएल 2023 में भी गुजरात टाइटंस की टीम का हिस्सा रह चुके हैं औऱ उस सीजन उन्होंने तीन मैच खेले थे। गुजरात ने शनाका को 75 लाख रुपये में शनाका को अपने साथ जोड़ा  हैं।  

गुजरात टाइटंस ने आईपीएल मेगा ऑक्शन में ग्लेन फिलिप्स को उनके बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये में खरीदा था लेकिन उन्हें एक भी मैच में मौका नहीं दिया। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में बतौर सब्सीट्यूट फील्डिंग करते हुए फिलिप्स को ग्रोइन में चोट लगी औऱ वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए। 

बता दें कि गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा निजी कारणों के चलते 3 अप्रैल को वापस अपने वतन साउथ अफ्रीका लौट गए थे। फ्रेंचाइजी द्वारा उनकी वापसी को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई थी और गुजरात ने अभी उनकी जगह किसी और खिलाड़ी को भी टीम में शामिल नहीं किया है। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

मौजूदा सीजन में गुजरात का प्रदर्शन अभी तक अच्छा है। टीम ने छह मुकाबलों में से चार में जीत दर्ज की है और पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर काबिज है। गुजरात का अगला मुकाबला शनिवार को टेबल टॉपर दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें