'हार्दिक को रिटायर्ड आउट नहीं किया, फिर तिलक वर्मा को क्यों?', Mumbai Indians पर भयंकर भड़के Hanuma Vihari
आईपीएल 2025 (IPL 2025) का 16वां मुकाबला बीते शुक्रवार, 04 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला गया था जहां MI के स्टार बैटर तिलक वर्मा (Tilak Varma) 23 बॉल पर धीमी गति से 25 रन बनाने के बाद रिटायर्ड आउट हुए। तिलक वर्मा को रिटायर्ड आउट करने का फैसला मुंबई इंडियंस की मैनेजमेंट का था जिस पर भारतीय क्रिकेटर हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) ने तीखे सवाल करते हुए अपना गुस्सा जाहिर किया है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, हनुमा विहारी ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक ट्वीट साझा करते हुए मुंबई इंडियंस के फैसले पर सवाल किए हैं। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 'सेंटनर के लिए तिलक वर्मा को रिटायर्ड आउट किया गया? ये बात मेरी समझ में नहीं आई। हार्दिक ने गुजरात टाइटंस के लिए खिलाफ संघर्ष किया था, लेकिन फिर भी रिटायर्ड आउट नहीं हुए। फिर तिलक वर्मा क्यों?'
गौरतलब है कि गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले में हार्दिक पांड्या 17 बॉल पर सिर्फ 11 रन बनाकर आउट हुए थे। इस मैच में वो महज़ 64.71 की स्ट्राइक रेट से रन बना रहे थे, हालांकि इसके बावजूद मुंबई इंडियंस ने उन्हें रिटायर्ड आउट होकर वापस पवेलियन आने को नहीं कहा। ये भी जान लीजिए कि अगर ऐसा होता तो उनके बाद नमन धीर बैटिंग करने आते जिन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में लगभग 163 की स्ट्राइक रेट से 11 बॉल पर नाबाद 18 रन और लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में सिर्फ 24 बॉल पर 46 रनों की पारी खेली।
ये भी पढ़ें: Tilak Varma से लेकर Sai Sudharsan तक... जान लो IPL के इतिहास में कौन-कौन हुआ है रिटायर्ड आउट
ये भी जान लीजिए कि सिर्फ हनुमा विहारी ने ही नहीं, बल्कि हरभजन सिंह और वीरेंद्र सहवाग जैसे दिग्गजों ने भी तिलक वर्मा को रिटायर्ड आउट करने के मुंबई इंडियंस के फैसले को गलत ठहराया है।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
बात करें अगर इस मुकाबले की तो लखनऊ सुपर जायंट्स ने इकाना स्टेडियम में 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 203 रन बनाए थे जिसके बाद मुंबई इंडियंस की टीम 20 ओवर में 5 विकेट खोकर सिर्फ 191 रन ही बना सकी और 12 रनों से ये मैच गंवा बैठी। इस मैच के बाद पॉइंट्स टेबल पर LSG नंबर-6 और MI नंबर-7 पर पहुंच गई है।