Happy Birthday Sandeep Sharma: इंडिया को वो अंडररेटेड गेंदबाज़ जिसने IPL में Virat Kohli को सबसे ज्यादा बार किया OUT

Updated: Sun, May 18 2025 12:09 IST
Sandeep Sharma

Happy Birthday Sandeep Sharma: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज़ संदीप शर्मा (Sandeep Sharma) रविवार, 18 मई को आज अपना 32वां जन्मदिन मना रहे हैं। यही वज़ह है आज इस खास मौके पर हम आपको बताने वाले हैं संदीप शर्मा के उस रिकॉर्ड (Sandeep Sharma Record) के बारे में जो कि ये साबित करता है कि संदीप टीम इंडिया के सबसे अंडररेटेड खिलाड़ियों में से एक रहे।

दरअसल, ये रिकॉर्ड है आईपीएल के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ विराट कोहली को टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा बार आउट करने का रिकॉर्ड। जी हां, ये रिकॉर्ड संदीप शर्मा के नाम दर्ज है।

आपको बता दें कि संदीप शर्मा ने इंडियन प्रीमियर लीग में किंग विराट कोहली को 20 मैचों की 18 इनिंग में 7 बार आउट करने का कारनामा किया है। उनके अलावा कोई भी दूसरा गेंदबाज़ विराट को आईपीएल में 7 बार अपना शिकार नहीं बना पाया। गौरतलब है कि दुनिया की सबसे मुश्किल टी20 लीग में संदीप शर्मा ने विराट को कुल 88 गेंद डिलीवर की है जिसमें विराट ने 18 चौके और 1 छक्का ठोकते हुए 132 रन बनाए, यानी संदीप के सामने विराट का औसत 18.85 का रहा। ये भी जान लीजिए कि संदीप एक एक्टिव प्लेयर हैं जो कि लगातार आईपीएल टूर्नामेंट भी खेल रहे हैं।

IPL और इंटरनेशनल क्रिकेट में में ऐसे रहे हैं संदीप शर्मा के आंकड़ें

इंडियन प्रीमियर लीग में संपीद शर्मा किंग्स इलेवन पंजाब, सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स जैसी टीमों का हिस्सा रहे हैं जिसके दौरान उन्होंने 137 मैच खेलते हुए 146 विकेट झटके। इस दौरान उन्होंने दो चार 4 विकेट हॉल और एक बार 5 विकेट हॉल हासिल किया।

Also Read: LIVE Cricket Score

इसके अलावा संदीप के नाम 55 फर्स्ट क्लास मैचों में 186 विकेट, 74 लिस्ट ए मैचों में 112 विकेट और 205 टी20 मैचों में 223 विकेट दर्ज हैं। हालांकि इन सब के बावजूद उन्हें देश के लिए सिर्फ 2 ही टी20 मैच खेलने का मौका मिला। यही वज़ह है दुनिया संदीप को इंडिया के सबसे अंडररेटेड खिलाड़ियों में से एक कहती है।

TAGS

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें