'तु सुधेरगा नहीं क्या?' लिफ्ट में भिड़े हरभजन सिंह और श्रीसंत; वायरल हुआ VIDEO

Updated: Thu, Apr 13 2023 14:59 IST
Image Source: Google

हरभजन सिंह और श्रीसंत के बीच हुआ थप्पड़ कांड आखिर कौन भूल सकता है। साल 2008, आईपीएल के पहले सीजन में हुई इस घटना ने पूरे क्रिकेट जगत को हिलाकर रख दिया था। हालांकि इस विवाद को हुए एक लंबा समय गुजर चुका है और अब यह दोनों ही खिलाड़ी भी बुरी यादों को भुलाकर समय के साथ आगे बढ़ चुके हैं। लेकिन इसी बीच अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें यह दोनों खिलाड़ी एक बार फिर आपस में भिड़ते नज़र आ रहे हैं।

जी हां, हरभजन सिंह और श्रीसंत का आपस में भिड़ते हुए एक वीडियो वायरल हो चुका है लेकिन इस बार यह भिड़त एक मिठी भिड़ंत हैं। दरअसल, इन दोनों स्टार खिलाड़ियों ने साथ मिलकर Zomato के लिए ad किया है और इसी ad के वीडियो में वह आपस में भिड़ते नज़र आए हैं। बता दें कि यह वीडियो ऋषभ पंत ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है। पंत ने वीडियो शेयर करके लिखा, 'मुझे यकीन नहीं हो रहा है भज्जी पा और श्री एक बार फिर लड़ रहे हैं।'

बता दें कि भारतीय टीम के पूर्व स्टार खिलाड़ी हरभजन सिंह और श्रीसंत आईपीएल 2023 में एक्सपर्ट्स और कमेंटेटर के तौर पर जुड़े हुए हैं। वहीं बात करें अगर ऋषभ पंत की तो पिछले साल यानी साल 2022 के दिसंबर महीने में पंत का कार एक्सीडेंट हुआ था जिसके बाद से वह मैदान पर वापसी नहीं कर पाए है। पंत की रिकवरी जारी है, लेकिन फिलहार वह एक्शन से दूर हैं।

Also Read: IPL T20 Points Table

गौरतलब है कि ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन इस साल अब तक कुछ खास नहीं रहा है। DC की टीम संघर्ष करती नज़र आ रही है। डेविड वॉर्नर की लीडरशिप में टीम ने अब तक कुल 4 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्हें एक मैच में भी जीत हासिल नहीं हुई है। पॉइंट्स टेबल के टॉप पर 4 मैचों में 3 जीत के साथ राजस्थान रॉयल्स की टीम मौजूद है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें