वर्ल्ड कप में कोहली- धोनी के अलावा इन 5 खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरे तो जीत पक्की, हरभजन सिंह का ऐलान

Updated: Wed, May 22 2019 12:33 IST
Twitter

22 मई। वर्ल्ड कप 2019 के लिए भारतीय टीम इंग्लैंड रवाना हो गई है। भारतीय टीम का पहला मैच वर्ल्ड कप में 5 जून  को साउथ अफ्रीकी टीम के साथ होगा।

आपको बता दें कि इंग्लैंड पहुंचकर भारतीय टीम 2 अभ्यास मैच न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी। अभ्यास मैच खेलने के बाद भारतीय टीम 5 जून को अपना पहला मैच खेलेगी।

भारतीय टीम के इंग्लैंड रवाना होने के बाद एक न्यूज चैनल पर हरभजन सिंह ने बयान दिया है और कहा है कि भारतीय टीम मैनेजमेंट को वर्ल्ड कप के अभियान के दौरान अपने दोनों स्पिनर कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को प्लेइंग इलेवन में जरूर शामिल करना चाहिए।

हरभजन सिंह ने कहा कि यदि दोनों स्पिनर एक साथ प्लेइंग इलेवन में खेलते हैं तो विरोधी टीमों के लिए ज्यादा खतरनाक हो जाते हैं। 

वहीं हरभजन सिंह ने कहा कि भारतीय टीम को वर्ल्ड कप के मैचों में 2 स्पिनर, 2 तेज गेंदबाज और हार्दिक पांड्या के साथ मैदान पर जरूर उतरना चाहिए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें