भारत के T20 World Cup स्क्वॉड को हरभजन सिंह ने दी 10 में से.. रेटिंग, शुभमन गिल को बाहर करने पर भी रखी खुलकर राय

Updated: Sat, Dec 20 2025 21:50 IST
Image Source: Google

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए चुनी गई भारतीय टीम पर पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने खुलकर अपनी राय रखी है। भज्जी ने अजित अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति को पूरे 10 में से 10 अंक दिए हैं। उन्होंने शुभमन गिल को बाहर रखने के फैसले से सहमति जताई, वहीं रिंकू सिंह और ईशान किशन की वापसी को सही ठहराया। 

भारत के पूर्व दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने शनिवार (20 दिसंबर) को टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए घोषित भारतीय स्क्वॉड को लेकर बड़ा बयान दिया है। शुभमन गिल को स्क्वॉड से बाहर रखने के फैसले पर हरभजन ने साफ कहा कि यह फैसला टीम कॉम्बिनेशन को ध्यान में रखकर लिया गया है। गिल हाल के दिनों में रन बनाने के लिए जूझते नजर आए थे, वहीं अब गिल के बाहर होने से अब संजू सैमसन को दोबारा ओपनिंग की जिम्मेदारी मिल सकती है। ऐसे में टीम को एक ऐसे बैकअप विकेटकीपर की जरूरत थी, जो ऊपर बल्लेबाज़ी भी कर सके, और इसी वजह से ईशान किशन को मौका मिला।

हरभजन सिंह ने ईशान किशन की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025-26 में झारखंड को खिताब जिताने के साथ-साथ पूरे टूर्नामेंट में कुल 517 रन बनाकर ईशान ने अपने चयन को पूरी तरह सही साबित किया है। इसके अलावा रिंकू सिंह की वापसी को भी उन्होंने बेहद खुशी की बात बताया।

भज्जी ने जियोस्टार के एक शो पर कहा, “मेरी तरफ से 10 आउट ऑफ 10। मैं अजित अगरकर और टीम मैनेजमेंट को इस सेलेक्शन के लिए पूरे नंबर देना चाहता हूं।” उन्होंने यह भी कहा कि शुभमन गिल के लिए यह अंत नहीं है और भविष्य में उनके लिए दरवाजे खुले रहेंगे।

Also Read: LIVE Cricket Score

भारत का टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए स्क्वॉड:
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल (उपकप्तान), रिंकू सिंह, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, ईशान किशन (विकेटकीपर)

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें