​​​​​युवराज सिंह के बाद टीम इंडिया का यह दिग्गज कर सकता है संन्यास का ऐलान

Updated: Fri, Oct 04 2019 11:55 IST
Twitter

4 अक्टूबर। युवराज सिंह ने हाल ही में संन्यास का ऐलान किया है तो वहीं अब मिडिया में आई खबर के अनुसार हरभजन सिंह भी इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। गौरतलब है कि पिछले 3 साल से ज्यादा समय से हरभजन सिंह भारतीय टीम से बाहर चल रेह हैं।

ऐसे में कयास लगने वाले हैं कि अब भज्जी भी संन्यास का ऐलान जल्द ही कर देंगे।वैसे हरभजन सिंह इस समय आईपीएल में सीएसके की टीम का हिस्सा हैं। हरभजन ने आखिरी बार मार्च 2016 में भारत की तरफ से टी20 मुकाबला खेला था। उसके बाद से वह टीम में जगह बनाने में नाकाम रहे हैं।

हरभजन सिंह के बारे में संन्यास की खबर मीडिया को तब हाथ लगी जब कयास लग रहे हैं कि वो 100 बॉल क्रिकेट में खेलना चाह रहे हैं। ऐसे में इस लीग में खेलने से पहले उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान करना होगा। भज्जी ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 711 विकेट अपने नाम करने का कमाल किया है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें