हरभजन सिंह ने चुनी ऑलटाइम टेस्ट XI, भारत के सिर्फ 2 खिलाड़ियों को दी जगह

Updated: Wed, Dec 01 2021 14:59 IST
Image Source: Twitter

स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने अपनी ऑलटाइम टेस्ट इलेवन चुनी है और इसमें सिर्फ दो भारतीय खिलाड़ियों को ही जगह दी है। हरभजन ने रविचंद्रन अश्विन को अपनी टीम में जगह नहीं दी है। जिन्होंने हाल ही में उनका रिकॉर्ड तोड़ा है। स्पोर्ट्सकीड़ा से बातचीत में चुनी गई इस टीम में हरभजन ने बतौर ओपनर उन्होंने इंग्लैंड के महान बल्लेबाज एलिस्टर कुक और भारत के विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को चुना है। 

इसके बाद नंबर तीन पर ब्रायन लारा, नंबर चार पर सचिन तेंदुलकर औऱ नंबर पांच पर स्टीव वॉ को रखा है। हरभजन ने वॉ को ही अपनी इस टीम का कप्तान बनाया है। 

ऑलराउंडर के रूप में जैक कैलिस और बतौर विकेटकीपर कुमार संगाकारा को जगह दी है। गेंदबाजी डिपार्टमेंट में उन्होंने सिर्फ एक स्पिनर औऱ तीन तेज गेंदबाजों को चुना है। स्पिन की जिम्मेदारी शेन वॉर्न को दी है, वहीं तेज गेंदबाजी में वसीम अकरम, ग्लेन मैक्ग्रा, जेम्स एंडरसन जैसे दिग्गजों को रखा है।

टेस्ट में सबसे ज्यादा 800 विकेट लेने वाले मुथैया मुरलीधरन को हरभजन को 12वें खिलाड़ी के तौर पर चुना है। हरभजन ने कहा कि अगर मुकाबला एशिया में होगा तो वह मुरलीधरन को चुनेंगे और अगर एशिया के बाहर तो वह वॉर्न को तरजीह देंगे।

हरभजन सिंह ऑलटाइम टेस्ट इलेवन

Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads

एलिस्टर कुक, वीरेंद्र सहवाग, ब्रायन लारा, सचिन तेंदुलकर, स्टीव वॉ (कप्तान), जैक कैलिस, कुमार संगाकारा (विकेटकीपर), शेन वॉर्न, वसीम अकरम, ग्लेन मैक्ग्रा, जेम्स एंडरसन, मुथैया मुरलीधरन (12वें खिलाड़ी)।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें