हरभजन सिंह ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच के लिए चुनी भारत की प्लेइंग XI, इन 4 खिलाड़ियों को किया बाहर

Updated: Wed, Dec 14 2022 16:10 IST
Image Source: Google

India vs Pakistan: दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के पहले मैच के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन चुनी है। यह हाई-वोल्टेज मुकाबला 23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। हरभजन ने अपनी प्लेइंग इलेवन में पांच बल्लेबाज, एक ऑलराउंडर, दो स्पिनर और तीन तेज गेंदबाजों को रखा है।

हरभजन ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में प्लेइंग इलेवन चुनते हुए कहा, “मुझे लगता है कि टीम सरल होनी चाहिए। मुझे लगता है रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली,सूर्यकुमार यादव,हार्दिक पांड्या और दिनेश कार्तिक और अक्षर पटेल को भी टीम में होना चाहिए। उनके साथ युजी चहल खेलेंगे। उसके बाद अर्शदीप सिंह, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी टीम का हिस्सा होंगे।”

हरभजन ने अपनी इलेवन में ऋषभ पंत, हर्षल पटेल, रविचंद्रन अश्विन और दीपक पुड्डा को जगह नहीं दी है।  

हरभजन ने आगे कहा, " यह मेरी पसंद है, हर्षल पटेल को शायद मौका ना मिले। मुझे लगता है दीपक हु्ड्डा और आर अश्विन को शुरूआत के कुछ मैचों में मौका नहीं मिलेगा। मैं इसे शुरुआती XI के तौर पर देख रहा हूं।”

मुझे नहीं लगता कि आर अश्विन को मौका मिलेगा क्योंकि अक्षर पटेल के होने से बल्लेबाजी थोड़ी लंबी नजर आती है। अगर अक्षर पटेल नहीं खेलते तो आप टी-20 इंटरनेशनल में अश्विन की बल्लेबाजी पर ज्यादा निर्भर नहीं रह सकते। वह सबसे लंबे फॉर्मेट में अच्छे हैं।

बता दें कि पिछले साल यूएई में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप में भारत को पाकिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। मेलबर्न में होने वाले मुकाबले में भारत उस हार का हिसाब बराबर करना चाहेगा। 

पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के लिए हरभजन सिंह की प्लेइंग XI

Also Read: Live Cricket Scorecard

रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें